शीला दीक्षित को भ्रष्टाचारी बताने वालों के साथ ही कांग्रेस ने किया गठबंधन : कुलजीत चहल (आईएएनएस साक्षात्कार)

0
28

नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

सवाल : कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

जवाब : सबसे अधिक अन्याय किसी पार्टी की सरकार ने किया है तो वह कांग्रेस की सरकार थी। दिल्ली में जब उनकी सरकार थी तो उस समय कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला, 2जी घोटाला, 3जी घोटाला और 4जी जैसे घोटाले हुए। दिल्ली में कांग्रेस की न्याय यात्रा है या अन्याय यात्रा यह तो राहुल गांधी और उनकी टीम बताएगी। लोकसभा से पहले भी इन्होंने बहुत बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन उन्होंने उस पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया, जिसने शीला दीक्षित जैसी लीडर को बुरा-भला कहा और भ्रष्टाचारी बताया।

इतना ही नहीं, गांधी परिवार पर भी सवाल खड़े किए। इनका कोई सिद्धांत नहीं है, ये अपनी कुर्सी बचाने और परिवारवाद के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। वे जब केरल में मुस्लिम लीग से गठबंधन कर सकते हैं तो दिल्ली में अपनी सीट बचाने के लिए अरविंद केजरीवाल के साथ भी गठबंधन कर सकते हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

सवाल : संदीप दीक्षित का आरोप है कि दिल्ली में डीटीसी बसों में घोटाला हुआ है, इस पर क्या कहेंगे?

जवाब : संदीप दीक्षित पहले भी आम आदमी पार्टी के घोटालों को उजागर करते रहे हैं। उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कांग्रेस की ओर से समय-समय पर की जाती रही है, लेकिन उन्होंने अपनी बात मजबूती के साथ रखी है। भ्रष्टाचार और आम आदमी पार्टी की सरकार एक-दूसरे के पर्यायवाची हो चुके हैं। दिल्ली में शराब घोटाला हुआ और शिक्षा के नाम पर क्लास-रूम घोटाला हुआ। इसके अलावा जमीन का घोटाला हुआ और अब उन्होंने डीटीसी बसों में घोटाला किया।

वे निगम में करोड़ों का फंड डकार गए और सड़क भी नहीं बना पाए। यमुना को साफ करने के नाम पर हजारों करोड़ों रुपये डकार गए। हमने छठ के समय देखा कि किस तरह से हमारे पूर्वांचल के भाई-बहनों ने नदी में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य दिया है। आम आदमी पार्टी को किसी बात की चिंता नहीं है। वह सिर्फ प्रदूषण युक्त पानी और हवा दे रहे हैं, और फिर भी कहते हैं कि “हम ईमानदार हैं”, लेकिन दिल्ली की जनता इस प्रदूषण युक्त सरकार को हटाने का मन बना चुकी है।

सवाल : नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष का पद संभालने के बाद अगले 100 दिन का एजेंडा क्या रहेगा?

जवाब : विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं धन्यवाद करता हूं। साथ ही गृह मंत्री और पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का भी आभार व्यक्त करता हूं। हमारा 100 दिन का एजेंडा है कि हम प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में योगदान दें। साथ ही प्रदूषण को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाएं।

एनडीएमसी ने पहले भी अच्छा काम किया है और जी-20 जैसे सम्मेलन के आयोजन में सफल योगदान दिया है। एनडीएमसी का उद्देश्य यही रहेगा कि हर घर में जल पहुंचे। जिन बस्तियों में अरविंद केजरीवाल जल नहीं दे पाए हैं, हर बस्ती को पीने का पानी मिल पाए, इस उद्देश्य से हम काम करते रहेंगे। अरविंद केजरीवाल अपनी विधानसभा में भी कुछ नहीं करते हैं, वह स्कूल तक नहीं गए और घोटाले में लगे रहे। हमारा 100 दिन का एजेंडा है और इस 100 दिन के एजेंडे पर काम करेंगे।

सवाल : क्या है आपका विजन?

जवाब : हमारा विजन और मिशन दोनों क्लियर है। पीएम मोदी के ‘विकसित भारत’ 2047 के मिशन को पूरा करने के लिए हम एक टीम के रूप में काम करते रहेंगे। कल मैं खुद हनुमान मंदिर गया था, जो लोगों की आस्था का केंद्र है। उसको स्वच्छ कैसे किया जाए, इस पर हम सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।