इटावा, 18 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सोमवार को चौतरफा कोहरे की मार से लोग बेहाल दिखे। दृश्यता बहुत कम हाे गई है। इस वजह से लोग बाहर जाने से बच रहे हैं। लेकिन, जरूरी काम से बाहर निकलने पर उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि इटावा जिले में एक्यूआई लेवल 311 के आसपास दर्ज किया गया है। इसका व्यापक असर पूरे इटावा में दिखाई दे रहा है। सोमवार तड़के से ही कोहरे की चादर फैल गई है।
स्कूल और कॉलेज जाने वाले बुरी तरह से प्रभावित होते हुए दिखाई दे रहे हैं। सुबह टहलने वालों की संख्या में भी भारी गिरावट देखने को मिली।
मौसम विभाग की ओर से कहा जा रहा है कि कोहरे की यह मार 24 घंटे से लेकर के 5 दिन तक हो सकती है। तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है।
अनुमान है कि दो या तीन दिन के भीतर न्यूनतम तापमान 10 और 12 डिग्री के आसपास आ सकता है। कोहरे की वजह से यातायात सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।
कोहरे के कारण दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर संचालित यात्री रेलगाड़ियों की स्पीड पर भी असर पड़ा है। कई रेलगाड़ियां विलंब से चल रह है।
कुछ यही हाल सड़क यातायात की भी है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरने वाले वाहनों को अपनी स्पीड पर नियंत्रण करना पड़ रहा है।
वहीं, कानपुर-आगरा हाईवे पर भी चलने वाले वाहनों को अपनी स्पीड कम करनी पड़ी है।
मौसम विभाग के मुताबिक यह कोहरा है। प्रदूषण की धुंध नहीं है। लेकिन, दिल्ली नोएडा में एक्यूआई लेवल के खराब होने का असर इटावा और आसपास के जिलों में भी दिखाई दे रहा है।