‘ऑक्सीजन’ की शूटिंग मेरे जीवन का सबसे खास अनुभव : नमिता लाल

0
13

मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री और निर्माता नमिता लाल की अपकमिंग फिल्म ‘ऑक्सीजन’ जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। उन्होंने कहा कि इसकी कहानी आज की दुनिया को रिलेट करती है। यह भ्रष्टाचार से गहराई से प्रभावित एक जीवन की कहानी के बारे में बात करती है।

नमिता लाल ने बताया, “ऑक्सीजन भ्रष्टाचार के बारे में एक कहानी पेश करती है। यह कश्मीर में वन अधिकारियों और वन विभाग की कहानी को जोड़ती है। इसे पुंछ और सुरनकोट के खूबसूरत स्थानों पर शूट किया गया था। यह फिल्‍म वन अधिकारियों और सरकारी अधिकारियों की वास्तविक कहानियों से प्रेरित है, जिसमें मेरे पिता भी शामिल हैं, जिन्होंने कहानी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।”

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए नमिता ने कहा कि वह इस फिल्‍म में एक वन अधिकारी निखत की भूमिका निभाएंगी। हालांकि उसका अपना पूरा परिवार है, वह अपने ऑफिस स्टाफ से भी बहुत गहराई से जुड़ी होती है।

उन्होंने कहा, ”मैं एक नौकरशाह की भूमिका निभा रही हूं जो सिस्टम से पूरी तरह जुड़ी हुई है, जो इस बड़े गैरकानूनी ऑपरेशन में शामिल है। यह सौदा उन सभी के लिए जीवन बदलने वाला है।”

फिल्‍म की शूटिंग के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने बताया, “फिल्म की शूटिंग सुरनकोट और पुंछ के जंगलों में की गई थी, जहां हम टेंट में रहते थे। यह मेरे जीवन के सबसे खास अनुभवों में से एक था। नियंत्रण रेखा के पास एक स्थान पर रहना अवास्तविक था। यह क्षेत्र आश्चर्यजनक रूप से बेहद सुंदर है, लेकिन यह कश्मीर के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में से भी एक है।”

अपनी भूमिका के बारे में नमिता ने बताया कि मैं नौकरशाहों और सरकारी अधिकारियों के परिवार से आती हूं, इसलिए मैंने खुद देखा है कि कैसे सिस्टम आपको अंदर खींच सकता है या बाहर धकेल सकता है। अक्सर अगर आप विरोध करते हैं तो इसका परिणाम तबादला होता है। हम अपने आस-पास कई तरह के भ्रष्टाचार देखते हैं, और यह हमें सवाल करने पर मजबूर करता है कि लोग इसमें क्यों शामिल हैं।

नमिता लाल ने कहा, “चाहे वह ट्रैफिक उल्लंघन के लिए रिश्वत हो, फाइलें आगे बढ़ाना हो या टेबल के नीचे सौदे करना हो, भ्रष्टाचार उन परिवारों की शिक्षा और सपनों को पूरा करने का एक साधन बन गया है, जो केवल वेतन पर टिके नहीं रह सकते। फिल्म इसी बात को दर्शकों के सामने लेकर आई है।