मुंबई: वरिष्ठ नागरिकों को नहीं मिली कुर्सी तो चुनाव अधिकारियों पर बिफरे भाजपा विधायक

0
10

मुंबई, 20 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कुलाबा क्षेत्र में मतदान के दौरान भाजपा विधायक और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने चुनाव अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए मतदान केंद्र पर ठीक व्यवस्था न होने पर फटकार लगाई। नार्वेकर ने चुनाव अधिकारियों से फोन पर बात करते हुए वरिष्ठ नागरिकों के लिए कुर्सी की व्यवस्था न होने पर सवाल उठाया।

राहुल नार्वेकर ने मतदान केंद्र से अधिकारियों को फोन कर फटकारते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटों की व्यवस्था करने की बात की थी, लेकिन कई वरिष्ठ मतदाता बिना मतदान किए वापस जा रहे थे।

नार्वेकर ने फोन पर चुनाव अधिकारियों से सवाल किया कि आपको मतदान प्रतिशत बढ़ाना है या घटाना है? मैंने पहले ही पूछा था कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए उचित सीटों की व्यवस्था की जाए, लेकिन अब कई वरिष्ठ नागरिकों को सीट नहीं मिली और वह बिना मतदान किए वापस लौट रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आप तुरंत अपने अधिकारियों को मतदान केंद्र पर भेजकर स्थिति की जानकारी लिजिए। इसके बाद उन्होंने मतदान केंद्र पर पुलिस अधिकारियों से भी बातचीत की।

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए बुधवार को वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक संपन्न होगा। मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए दिख रहे हैं। सीएम-डिप्टी सीएम, स्टार अक्षय कुमार समेत तमाम दिग्गजों ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार के चुनाव में महाअघाड़ी और महायुति के बीच मुकाबला है। सत्ताधारी पार्टी महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी शामिल है, वहीं महाअघाड़ी में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं।