आईसेक्ट ने को-पायलट और चैट जीपीटी की विशेषता वाले एआई टूल पर प्रशिक्षण वर्कशॉप का किया आयोजन

0
3

भोपाल : 9 नवंबर/ कर्मचारियों को कुशल बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत आईसेक्ट की लर्निंग एंड डेवलपमेंट टीम ने श्रीमती एस. वीणाधारी के नेतृत्व में “को-पायलट और चैटजीपीटी के साथ एआई टूल्स” पर एक व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया। वर्चुअल मोड में आयोजित इस सेशन में आईसेक्ट मुख्यालय एवं संबंधित संस्थानों से 90 से अधिक स्टाफ सदस्यों द्वारा भागीदारी की गई।

सत्र में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की क्षमताओं पर गहराई से नज़र डाली गई, जिसकी शुरुआत जनरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफार्मर (जीपीटी) के परिचय, सभी संस्करणों में इसके विकास और पेशेवर कार्यों के लिए वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों से हुई। प्रतिभागियों ने पेशेवर रूप से प्रारूपित दस्तावेज़, एमएलए-स्टाइल साइटेशन, एल्गोरिथम समाधान, प्रॉपोजल डेवलपमेंट, प्लेगरिज्म डिटेक्शन, और पॉलिश्ड लेटर ड्राफ्टिंग की कुशल तकनीकें सीखीं।

लर्निंग एंड डेवलपमेंट टीम की श्रीमती अर्चना जैन और श्री अभिषेक यादव द्वारा कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग दिया गया। आईसेक्ट के निदेशक श्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी और एचआर प्रमुख श्री अनुज रावत ने इस प्रभावशाली शिक्षण सत्र को सफलतापूर्वक पूरा करने में टीम के प्रयासों की सराहना की।