फार्मइजी को वित्त वर्ष 24 में हुआ 2,533 करोड़ रुपये का नुकसान, आय भी 15 प्रतिशत गिरी

0
10

नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस) हेल्थ-टेक कंपनी फार्मइजी ने वित्त वर्ष 24 में 2,533 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया है। साथ ही कंपनी की आय 15 प्रतिशत कम होकर 5,664 करोड़ रुपये हो गई है।

फार्मइजी की प्रवर्तक कंपनी एपीआई होल्डिंग्स के वित्तीय विवरण के अनुसार, वित्त वर्ष 24 में कंपनी की संचालन से आय 14.8 प्रतिशत कम होकर 5,664 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 6,644 करोड़ रुपये थी।

बीते वर्ष वैल्यूएशन में कटौती के बाद फार्मइजी की ओर से वर्कफोर्स में कमी की गई थी। कंपनी वित्त वर्ष 24 में नुकसान 50 प्रतिशत कम करने में कामयाब रही है।

वित्तीय विवरणों के मुताबिक, फार्मइजी ने वित्त वर्ष 24 में एक रुपये की आय आर्जित करने के लिए 1.28 रुपये खर्च किए हैं।

फार्मइजी की वैल्यूएशन एक समय 5 अरब डॉलर के करीब थी, जो कि अब घटकर 500 से 600 मिलियन डॉलर के बीच रह गई है। कंपनी ने अपनी शुरुआत से लेकर अब तक 1.1 अरब डॉलर का फंड जुटाया है।

वित्त वर्ष 24 में फार्मइजी की सामग्री लागत 14.8 प्रतिशत कम होकर 4,880.3 करोड़ रुपये रह गई है। वहीं, वित्तीय लागत 9.4 प्रतिशत बढ़कर 727.9 करोड़ रुपये हो गई है।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की ओर से 699.3 करोड़ रुपये कर्मचारियों को दिए जाने वाले फायदों पर खर्च किए गए हैं। इसमें 221.8 करोड़ रुपये का ईएसओपी शामिल है।

हेल्थटेक कंपनी ने पिछले साल जून में गोल्डमैन सैश से 3,500 करोड़ रुपये के कर्ज में भी डिफॉल्ट किया था।

कंपनी द्वारा नवंबर 2021 में आईपीओ के कागजात दाखिल करने के बाद अगस्त 2022 में अपनी लिस्टिंग योजना को भी स्थगित किया जा चुका है।

इस साल अप्रैल में मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप (एमईएमजी)और मौजूदा निवेशकों के नेतृत्व में लगभग 216 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की थी। इस दौरान कंपनी के मूल्यांकन में 90 प्रतिशत की कटौती हुई थी।