एआर रहमान तलाक : सेलिब्रिटी एडवोकेट वंदना शाह बोलीं – ‘कभी न जाने वाला गेस्ट बन गया है डिवोर्स’

0
7

मुंबई, 21 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री के शानदार सिंगर-कंपोजर और ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। देश में बढ़ती तलाक की समस्या पर सेलिब्रिटी एडवोकेट वंदना शाह ने आईएएनएस से बात की और बताया कि आज के समय में डिवोर्स की दुनिया भर में क्या स्थिति है।

ए.आर. रहमान की पत्नी सायरा बानो की एडवोकेट वंदना शाह ने कहा, “डिवोर्स अब घर से कभी ना जाने वाला गेस्ट बन गया है। एक समय था, जब लाख दिक्कतों के बावजूद रिश्ते बच जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। यह काफी चिंताजनक है। मैं आपको बता दूं कि मेरे पास इतने केस आ चुके हैं कि मैं उनकी गिनती भी नहीं कर सकती हूं। वास्तव में आज के समय में जब कोई शादी करने चलता है तो मैं आज के हालात देखते हुए यही कहूंगी कि मानकर चलिए कि यह शादी कुछ ही दिन या साल चलने वाली है।”

उन्होंने कहा, “आप यह तैयारी करके चलिए कि शायद मेरी यह शादी तलाक में जल्द बदल सकती है। इसके पीछे कारण है कि अब तलाक के मामले चार-पांच गुना तक बढ़ गए हैं। इसे आप वेस्टर्न कल्चर या इंडियन कल्चर में नहीं बांध सकते। आज के समय में इंस्टाग्राम, फेसबुक और सोशल साइट्स अमेरिका में भी हैं, चीन में भी हैं और भारत में भी हैं तो ऐसे में पूरी दुनिया में अब किसी एक जगह का कुछ नहीं रह गया है। मैं बस यही कहूंगी कि भारत हो या भारत के बाहर, अब तलाक आम बात हो गई है।”

उल्लेखनीय है कि ए.आर. रहमान और पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला लिया। इसको लेकर संगीतकार ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट भी लिखा है। उन्होंने इसे ‘तोड़ कर रख देने वाला’ फैसला बताया और कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि यह रिश्ता 30 साल तक कायम रहेगा।

अपने रिश्ते के ‘अंत’ के बारे में बात करते हुए रहमान ने एक्स पर लिखा, “हमें उम्मीद थी कि हम 30 साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से ऊपर वाले का सिंहासन भी कांप सकता है। फिर भी इस बिखराव में हम अर्थ खोजते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले।”

इससे पहले सायरा की वकील वंदना शाह ने जोड़े के अलग होने के फैसले के संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी किया था। बयान में कहा गया, “शादी के कई साल बाद, सायरा ने अपने पति ए.आर. रहमान से अलग होने का कठिन निर्णय लिया है। यह निर्णय उनके रिश्ते में महत्वपूर्ण भावनात्मक तनाव के बाद आया है। रहमान ने 1995 में सायरा के साथ अरेंज मैरिज की थी। उनके तीन बच्चे खतीजा, रहीमा और अमीन हैं।”