गुजरात और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को झटका, भाजपा ने लहराया जीत का परचम

0
22

नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। गुजरात की वाव विधानसभा और छत्तीसगढ़ की रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा सीट के नतीजे सामने आ गए हैं। दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।

गुजरात की वाव विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी ठाकोर स्वरूपजी सरदारजी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार गुलाबसिंह पीराभाई राजपूत को 2442 वोटों के अंतर से मात दी है। भाजपा उम्मीदवार को 92176 और कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 89734 वोट मिले हैं।

बता दें कि इस सीट पर पहले कई राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी गुलाबसिंह पीराभाई राजपूत आगे चल रहे थे, लेकिन आखिरी दौर में भाजपा उम्मीदवार ने उन्हें हरा दिया।

छत्तीसगढ़ की रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा सीट भी भाजपा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। भाजपा उम्मीदवार सुनील कुमार सोनी ने इस सीट पर कांग्रेस के आकाश शर्मा को 46167 वोटों के अंतर से मात देकर जीत हासिल की है। शर्मा को कुल 43053 वोट मिले हैं जबकि भाजपा प्रत्याशी को 89220 वोट मिले।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रायपुर नगर दक्षिण उपचुनाव की मतगणना शुरू होने के बाद से ही रुझान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में रहे। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई, उसमें में भी भाजपा आगे रही थी।