प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को लोकसभा में दे सकते हैं समापन भाषण

0
54

नई दिल्ली, 9 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट सत्र के आखिरी दिन शनिवार को लोकसभा में समापन भाषण दे सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के इस भाषण को लोकसभा के कई सांसदों के लिए फेयरवेल स्पीच भी बताया जा रहा है क्योंकि इसके बाद लोकसभा का चुनाव होना है और वर्तमान लोकसभा के कई सांसद अगली लोकसभा के सदस्य नहीं रहेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी शनिवार शाम को 5 बजे के लगभग लोकसभा में अपना भाषण दे सकते हैं। हालांकि, सदन की कार्यवाही के एजेंडे के अनुसार समय में बदलाव भी हो सकता है।