मुंबई, 27 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री अलाया एफ. 28 नवंबर को अपना 37वां जन्मदिन मनाएंगी। उन्होंने गोवा में निजी विला में अपने करीबी दोस्तों के साथ खास दिन मनाने की योजना बनाई है।
अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि अलाया ने गोवा में अपने करीबी दोस्तों और मां के साथ जन्मदिन मनाने की योजना बनाई है।
सूत्र ने बताया, “अलाया एफ. अपने पांच करीबी दोस्तों के साथ गोवा में अपना जन्मदिन मनाएंगी। पार्टी के लिए उन्होंने एक रिसॉर्ट को चुना है, जो कि काफी भव्य और शानदार है। अभिनेत्री दोस्तों के साथ खास दिन का आनंद उठाने के लिए तीन दिनों की एक छोटी यात्रा पर निकलने के लिए तैयार हैं।
“दिलचस्प बात यह है कि उनकी मां भी इस समय गोवा में हैं, इसलिए वह इस बड़े दिन के जश्न में उनके साथ शामिल होंगी।”
बता दें कि पिछले साल, ‘जवानी जानेमन’ फेम अलाया एफ. ने पूलसाइड में दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाया था। ‘फ्रेडी’ स्टार ने इंस्टाग्राम पर जश्न के तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की थी, जिसका टाइटल ‘लेवल 26‘ था। तस्वीरों में वह ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। अलाया हाथ में शैंपेन का गिलास लिए पोज देती नजर दिखीं।
अलाया एफ. के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने सैफ अली खान और तब्बू स्टारर ‘जवानी जानेमन” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
अभिनेत्री पिछली बार अली अब्बास जफर की एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आई थीं। फिल्म में अलाया के साथ लीड रोल में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और मानुषी छिल्लर थे। इसके साथ ही अभिनेत्री राजकुमार राव के साथ बायोपिक ‘श्रीकांत’ में भी नजर आई थीं।