पटना में ‘स्टैच्यू ऑफ विजडम’ के समर्थन में निकली ‘देशरत्न यात्रा’, रविवार के कांक्लेव में शिरकत करेंगे कई दिग्गज

0
8

पटना, 30 नवंबर (आईएएनएस)। देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की स्मृति में बिहार की राजधानी पटना में ‘स्टैच्यू ऑफ विजडम’ के निर्माण की मांग को लेकर शनिवार को यहां एक यात्रा निकाली गई। पटना के कंकड़बाग से प्रारंभ हुई ‘देशरत्न यात्रा’ शहर के विभिन्न मोहल्लों से गुजरी और बिहार विद्यापीठ ब्रजकिशोर भवन स्थित राजेंद्र बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद समाप्त हुई।

‘देशरत्न कार यात्रा’ में करीब 50-70 गाड़ियों का काफिला शामिल था। इसमें आयोजक ‘इंडिया पॉजिटिव’ से जुड़े लोगों के अलावा पंचायत सीरीज के बनराकस यानी दुर्गेश कुमार, लोक गायिका देवी, इंफ्लूएंसर आर्यन बाबू, एक्टर पंकज केसरी ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रतिमा निर्माण के लिए शहरवासियों से समर्थन मांगा।

इस मांग के समर्थन में ज्ञानभवन में रविवार को देशरत्न कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा।

‘इंडिया पॉजिटिव’ के संयोजक मनीष सिन्हा ने कहा, “राजेन्द्र बाबू की स्मृति में स्टैच्यू ऑफ विजडम का निर्माण हर हाल में होना चाहिए। यह बिहार के लोगों के लिए गौरव की बात होगी। इस स्टैच्यू ऑफ विजडम के निर्माण के लिए राज्य और केन्द्र सरकार से 2018 से आग्रह किया जा रहा है।”

मनीष सिन्हा ने बताया कि 1 दिसंबर को देशरत्न कॉन्क्लेव में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, वकील विष्णु शंकर, रुबिया लियाकत, आर्यन बाबू और पंचायत सीरीज के अभिनेता शामिल होंगे।

सुजय सौरभ ने बताया कि स्टैच्यू ऑफ विजडम के लिए 2018 से तैयारी चल रही है। राजेन्द्र बाबू की स्मृति में यह निर्माण बिहार के युवाओं के लिए गौरव की बात होगी।