वक्फ बोर्ड (संशोधन) विधेयक पर चर्चा करने से कतरा रहा विपक्ष : अपराजिता सारंगी

0
9

भुवनेश्वर, 30 नवंबर (आईएएनएस)। वक्फ संशोधन बिल 2024 को लेकर विपक्ष का विरोध जारी है। विपक्ष के विरोध पर अब ओडिशा के भुवनेश्वर से भाजपा सांसद और जेपीसी की सदस्य अपराजिता सारंगी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर बार वक्फ संशोधन बिल पर मीटिंग होती है और संसदीय समिति बैठक करती है। मगर विपक्ष के नेता हंगामा करते हैं। सरकार ने संशोधन का प्रस्ताव रखा है, लेकिन वह इस पर किसी भी तरह की रचनात्मक आलोचना से भागते हैं।

उन्होंने कहा, “जहां तक सरकार का सवाल है, सरकार हर एक प्रस्तावित संशोधन के विषय पर कारण के साथ खड़ी है। अल्पसंख्यक मंत्रालय ने क्यों ऐसा बिल दिया? इस प्रस्ताव के साथ सरकार आज भी खड़ी है, लेकिन यह लोग भागते हैं। पिछली बार जब हंगामा हुआ तो उसके बाद इन्होंने सदन से वॉक आउट कर दिया। उन्होंने एक नहीं बल्कि दो से तीन बार ऐसा किया। उनका बस एक ही मकसद था कि इसकी तारीख को आगे बढ़ाया जाए। उसके बाद काफी आलोचना हुई और वाद-विवाद भी हुआ। हमारे अध्यक्ष ने निर्णय लिया कि बजट सेशन के अंतिम दिन तक इसके रिपोर्ट देने की अवधि को बढ़ाया जाए। इसके बाद प्रस्ताव को पास कराया और बिल को जेपीसी के पास भेज दिया गया।”

अपराजिता सारंगी ने कांग्रेस नेता भाई जगताप की विवादित टिप्पणी पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस को गंभीरता के साथ लेना छोड़ देना चाहिए। बार-बार हारने के बाद उन्होंने साबित कर दिया है कि वह देश का नेतृत्व नहीं कर सकते हैं। वह किसी राज्य का नेतृत्व नहीं ले सकते हैं और कोई भी क्षेत्रीय दल हो या जातीय दल कांग्रेस पर विश्वास नहीं कर सकता है। आप किसी भी राज्य में देख लें, जहां किसी दूसरे दल ने उस पर विश्वास किया है, उन्हें हानि पहुंची है। मुझे लगता है कि विश्वास की कमी हो गई है।”