महबूबा मुफ्ती और उनकी बेटी को मेंटल अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता : बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर

0
8

नई दिल्ली, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में राहुल नार्वेकर को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर भाजपा विधायक प्रवीण दरेकर ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका अनुभव पार्टी के काम आएगा। साथ ही उन्होंने इल्तिजा मुफ्ती द्वारा हिंदुत्व को बीमारी कहे जाने पर उन्हें और उनकी मां महबूबा मुफ्ती को “मेंटल अस्पताल में भर्ती कराने” की बात कही।

राहुल नार्वेकर ने आईएएनएस से कहा, “मैं राहुल नार्वेकर को तहे दिल से बधाई देता हूं, जो एक सक्षम विधि विशेषज्ञ हैं और विधि मंडल के कामकाज का अच्छा अनुभव रखते हैं। उनके विधानसभा अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई देता हूं। यह हमारे विधि मंडल का गौरव है कि एक परिपक्व और अनुभवी विधानसभा अध्यक्ष हमें मिला है। उनके अनुभव का लाभ महाराष्ट्र के सभी लोक प्रतिनिधियों को विधायिका के कामकाज में मिलेगा।

इसके बाद, बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बांग्लादेश यात्रा को लेकर उन्होंने कहा, “हमारे देश के प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार बांग्लादेश में अपने हिंदू भाइयों के पक्ष में खड़े हैं और उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। वहां के हिंदुओं को इस प्रकार की मुलाकातों से दिलासा मिलेगी।”

इल्तिजा मुफ्ती द्वारा हिंदुत्व को “बीमारी” कहे जाने पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उन्हें मानसिक समस्या है, जिसके कारण वह इस तरह की बयानबाजी करती हैं। हिंदुत्व हमारी विचारधारा है, और हम इसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं कर सकते। इसलिए, उन्हें मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के लिए महबूबा मुफ्ती और उनकी बेटी को मेंटल अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए, ताकि उनकी मानसिक स्थिति में सुधार हो और फिर उन्हें हिंदुत्व की वास्तविकता समझ में आए।”

बेलगावी में हुई आपराधिक घटना पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वहां की कांग्रेस सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। मैं महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं से पूछता हूं कि उनकी भूमिका क्या है? भारतीय जनता पार्टी और सरकार मराठी भाषी समुदाय के हित में समन्वय स्थापित करने का प्रयास करेगी, ताकि उन्हें दिलासा मिल सके।”

इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव के बयान पर उन्होंने कहा, “इलाहाबाद हाई कोर्ट के सिटी जज ने कहा कि देश में जो बहुसंख्यक हैं, उनके हिसाब से ही देश चलेगा। मुझे नहीं पता कि उनका बयान किस संदर्भ में था, लेकिन हमारे देश में बहुमत का हमेशा सम्मान होता है। बहुमत के आधार पर ही देश चलता है और यही लोकतंत्र की नींव है। हम भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ इस विचारधारा में विश्वास रखते हैं।”