दिल्ली में ‘आप’ के अंदर अंतर्कलह शुरू : वीरेंद्र सचदेवा

0
10

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आईएएनएस से बात की।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अंदर सिर फुटव्वल हो रहा है। मनीष सिसोदिया ने सीट बदली नहीं है, बल्कि वह पटपड़गंज छोड़कर भाग गए हैं। लेकिन वह कहीं भी चले जाएं, जो उन्होंने शराब के ठेके खोले थे, वे उनका पीछा नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने दिल्ली के युवाओं को नशे में धकेलने का काम किया था, नशे के कारण जिन माताओं-बहनों का घर बर्बाद हुआ, वे उसका हिसाब मांगेंगी।”

उन्होंने आगे कहा कि आप के अंदर अंतर्कलह की शुरुआत हो गई है। वहां पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को देने के लिए टिकट नहीं है। अब हम दिल्ली में उनकी सरकार बदल कर रहेंगे।

‘आप’ ने दिल्ली विधानसभा की 70 में से 31 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इनमें आधे से ज्यादा नए चेहरे हैं। इस सवाल पर सचदेवा ने कहा, “वे सीट बदल-बदल कर भाग रहे हैं। वे उन लोगों को ले रहे हैं, जिनको अपने दल में टिकट नहीं मिल रहा था। उनकी जो स्थिति बन रही है, उससे पता चलता है कि यहां पर भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा।

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व सीएम हाउस का सचदेवा ने वीडियो शेयर किया है। उन्होंने बताया, “भ्रष्टाचार इस चुनाव का मुख्य मुद्दा है और हम बार-बार कहते आए हैं कि 10 साल तक उन्होंने दिल्ली को लूटने का काम किया है।”

केजरीवाल के आवास का वीडियो जारी होने को लेकर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “उनके दोहरे चेहरे का यह सबसे बड़ा सबूत है। उन्होंने गरीब आदमी बनकर जनता को लूटा है। ऐसी फोटो सद्दाम हुसैन के घर, लीबिया के कर्नल गद्दाफी और कुछ दिन पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति के घर की आई थी। उनके एक स्पा के कमरे में कई करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए। ऐसे अमीरों वाले शौक के चलते उन्होंने जनता को लूटा है और बाहर निकलते हैं तो गरीबों के मसीहा बनते हैं।”