गठबंधन के घटक दलों में एक नहीं कई नेता, ममता बनर्जी सक्षम हैं : आनंद दुबे

0
12

मुंबई, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। शिवसेना (यूबीटी) के नेता आनंद दुबे ने बुधवार को ‘इंडिया’ गठबंधन के नेतृत्व को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच तृमणूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ की।

उन्होंने ममता बनर्जी को सक्षम नेता बताया। कहा, “ममता बनर्जी देश की एक बड़ी नेता हैं। वे 2011 से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने मोदी जी के रथ को बंगाल में रोका है। एक नहीं, बल्कि उन्होंने भाजपा को दो बार हार का मुंह दिखाया। एक 2016 और दूसरा 2021 में। ममता बनर्जी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरती नजर आ रही हैं। वे लगातार प्रधानमंत्री को राजनीतिक मैदान में टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं।”

उन्होंने राहुल गांधी के संबंध में कहा, “इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि राहुल गांधी एक काबिल नेता हैं। वे नेता प्रतिपक्ष हैं। लेकिन, हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि जिस तरह बीते दिनों नीतीश कुमार खफा होकर चले गए, इसके बाद ममता बनर्जी भी चली जाएंगी, तो हमारे पास क्या बचेगा। हम किन लोगों के साथ रहेंगे। मुझे लगता है कि हमें इस दृष्टि से भी इस परिस्थिति को समझना होगा, तो ऐसी स्थिति में हम मोदी जी से कैसे लड़ेंगे। अगर हम मोदी जी से लड़ना चाहते हैं, तो हमें पहले उनके जैसा बनना पड़ेगा।”

उन्होंने आगे कहा, “हम चाहते हैं कि इस विषय पर ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक हो, जिसमें राहुल गांधी और ममता बनर्जी भी शामिल हों। जिस तरह से क्रिकेट में समय-समय पर कैप्टन बदले जाते हैं, ठीक उसी प्रकार अगर नेतृत्व परिवर्तन हो, तो इसमें हर्ज ही क्या है। हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि हमारे गठबंधन के सभी घटक दल बेहतर स्थिति में रहे और अच्छा प्रदर्शन करें। तभी जीत हो पाती है, जब सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हैं।”

उन्होंने कहा, “ हमारे लिए राहुल गांधी और ममता बनर्जी दोनों ही आदरणीय हैं। लेकिन, हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि अगर हम मोदी जी को हराना चाहते हैं, तो इसके लिए हमें एकजुट रहना होगा, नहीं तो हमें इसी तरह से हार का मुंह देखना होगा। अब मैं दावे से कह सकता हूं कि भाजपा 2029 की तैयारी में लग गई होगी।”

उन्होंने कहा, “वहीं अगर राहुल गांधी की बात करेंगे, तो वो लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं। उनके पास बहुत सारे काम हैं। ऐसे में मैं तो कहूंगा कि राहुल गांधी को खुद सामने आकर इस दिशा में पहल करनी चाहिए। इसके अलावा, अगर नीतीश कुमार भी भविष्य में हमारे साथ आ जाते हैं, तो यह हमारे लिए अच्छा रहेगा।”

उन्होंने कहा, “हमारे इंडिया गठबंधन के घटक दलों में एक नहीं, बल्कि कई नेता हैं, जो इंडिया गठबंधन का नेतृत्व कर सकते हैं।”