कारोबारी हफ्ते के लगातार तीसरे दिन सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 81,500 स्तर से ऊपर

0
11

मुंबई, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में सपाट शुरुआत हफ्ते के लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। बाजार बुधवार को भी सपाट खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के फाइनेंशियल सर्विस और प्राइवेट बैंक सेक्टर में बिकवाली देखी गई।

सुबह करीब 9:27 बजे सेंसेक्स 5.01 अंक यानी 0.01 प्रतिशत बढ़त के साथ 81,515.06 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 13.75 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,623.8 पर कारोबार कर रहा था।

बाजार का रुख सकारात्मक रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,634 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 565 शेयर लाल निशान में थे।

बाजार के जानकारों का कहना है कि निफ्टी कन्सॉलिडेशन रेंज में है और इसके निकट भविष्य में हल्की तेजी के साथ कन्सॉलिडेशन फेज में बने रहने की संभावना रहेगी।

जानकारों ने आगे कहा, “बाजार के लिए विदेशी संस्थागत निवेशकों का लौटना एक बड़ा सकारात्मक कदम है, जिसके परिणामस्वरूप लार्ज कैप शेयरों, विशेषकर बैंकिंग और आईटी में मजबूती है।”

निफ्टी बैंक 122.45 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,455.25 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 5.45 अंक या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,129.95 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 53.45 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,636.65 पर था।

एक्सिस सिक्योरिटीज के अक्षय चिंचलकर ने कहा, “निफ्टी तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ, लेकिन सत्र के आखिर में रिबाउंड ने एक लंबी लोअर शैडो के साथ एक कैंडलस्टिक को ट्रेस किया, जो 24500 स्तर के करीब डिमांड को दिखा रहा था। यह लेवल एक सो कॉल्ड पोलेरिटी जोन को दिखाता है, जो कि पहले रेसिस्टेंस था।”

उन्होंने आगे कहा कि ऊपर की ओर तत्काल बाधा 24,700 लेवल के करीब फ्लैट लाइनिंग 100 डीएमए है। जबकि क्रिटिकल सपोर्ट जोन 24,360 और 24,445 के बीच रहेगा।

सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, इंफोसिस, मारुति, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और एलएंडटी टॉप गेनर्स थे। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर्स थे।

एशियाई बाजारों में हांगकांग और जापान के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि जकार्ता, बैंकॉक, चीन और सोल के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले कारोबारी दिन अमेरिकी शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए थे।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 10 दिसंबर को 1,285.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 605.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।