पीएम मोदी ने गुकेश को बधाई दी

0
13

नई दिल्ली, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुकेश डी को सबसे कम उम्र का विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर गुरूवार को बधाई दी। उन्होंने उनकी उपलब्धि को ऐतिहासिक और अनुकरणीय बताया।

एक्स पर अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ के हैंडल से की गई पोस्ट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा:”ऐतिहासिक और अनुकरणीय!”

पीएम मोदी ने कहा,”गुकेश डी को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई। यह उनकी अद्वितीय प्रतिभा, कड़ी मेहनत और अटूट दृढ़ संकल्प का परिणाम है। उनकी जीत ने न केवल शतरंज के इतिहास में उनका नाम दर्ज किया है, बल्कि लाखों युवा दिमागों को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं। ”