सोल, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। यूक्रेनी सेना ने रूस के पश्चिमी कुर्स्क सीमा क्षेत्र में रूसी सैनिकों के साथ मारे गए दर्जनों उत्तर कोरियाई सैनिकों की तस्वीरें और फुटेज जारी की हैं। यह जानकारी एक यूक्रेनी मीडिया ने दी।
योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, यूक्रेन्स्का प्रावदा ने रविवार को एक ड्रोन यूनिट से प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि जिन सैनिकों के शव बर्फ में दिखाई दे रहे थे, उनकी मौत शनिवार को यूक्रेन की सीमा से लगे रूसी क्षेत्र में हमलों के दौरान हुई थी।
आउटलेट ने कहा, “मडियार चैनल ने कहा कि यह एक संयुक्त कोशिश है और इसमें – 414वीं मानवरहित स्ट्राइक एविएशन सिस्टम रेजिमेंट, महुरा ब्रिगेड, 95वीं एयर असॉल्ट ब्रिगेड, 36वीं सेपरेट मरीन ब्रिगेड, फर्स्ट टैंक ब्रिगेड और 17वीं टैंक ब्रिगेड के एफपीवी (फर्स्ट पर्सन व्यू) ड्रोन पायलट शामिल हैं।”
ड्रोन यूनिट के टेलीग्राम चैनल पर शेयर की गई पोस्ट के विवरण की तुरंत पुष्टि नहीं की जा सकी।
इससे पहले शनिवार को, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती को फ्रंट लाइन के अन्य हिस्सों में भी बढ़ा सकता है।
जेलेंस्की ने एक संबोधन में कहा, “हमारे पास पहले से ही जानकारी है कि रूस ने अपने हमलों में उत्तर कोरियाई सैनिकों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। वे काफी संख्या में शामिल हैं।”
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, “रूस ने उत्तर कोरियाई सैनिकों को संयुक्त इकाइयों में शामिल किया है। इनका इस्तेमाल कुर्स्क क्षेत्र में ऑपरेशन के लिए किया जा रहा है। अभी तक, केवल वहीं…लेकिन हमारे पास ऐसी जानकारी है जो बताती है कि उनका उपयोग फ्रंट लाइन के अन्य हिस्सों में भी किया जा सकता है।”
दक्षिण कोरिया और अमेरिका उत्तर कोरिया पर रूस में हजारों सैनिक भेजने का आरोप लगाते आए हैं।
पिछले महीने खबर आई थी कि किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया के दौरे पर रूस के रक्षा मंत्री के साथ बैठक की थी।
बताया जाता है कि मीटिंग के दौरान किम ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध प्रयासों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया था।