लखनऊ, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से विधानसभा घेराव का ऐलान किया गया है। प्रदेश भर से कांग्रेस के कई नेता लखनऊ पहुंचने लगे हैं वहीं राजधानी स्थित प्रदेश कार्यालय पर भी सुरक्षा बल को तैनात कर दिया गया है। दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करना ही उनका मकसद है।
विरोध-प्रदर्शन को लेकर आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि विधानसभा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यहां पर कई जिलों की पुलिस की तैनाती है। बैरिकेड्स में भाले और कंटीले तार लगाए गए हैं।
आराधना मिश्रा का आरोप है कि उन्हें जबरदस्ती रोकने की कोशिश की जा रही है। बोलीं, क्या सरकार कांग्रेस के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को रोकेगी? कांग्रेस ने अपने इतिहास में कभी हिंसा नहीं भड़काई है। हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं और राज्य के मुद्दों को उठाने की कोशिश कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी बेरोजगारी, महंगाई, हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति, बिजली, स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा, संभल सहित तमाम मुद्दों पर योगी सरकार को घेरेगी।
कांग्रेस की ओर से बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा घेराव की योजना है। इस विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए कई जिलों के कार्यकर्ता लखनऊ पहुंच रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी कांग्रेस नेताओं को नजरबंद किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से यह प्रदर्शन राज्य सरकार की नीतियों और मुद्दों के खिलाफ किया जा रहा है।
लखनऊ में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। विधानसभा और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षाकर्मी चौकस हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। इसके अलावा, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की गतिविधियों पर भी नजर रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।