चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग मकाऊ पहुंचे

0
5

बीजिंग, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग बुधवार दोपहर के बाद विशेष विमान से मकाऊ पहुंचे। वे 20 दिसंबर को आयोजित होने वाले ‘मातृभूमि में मकाऊ की वापसी’ की 25वीं वर्षगांठ मनाने की महासभा यानी मकाऊ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की छठी सरकार के पदग्रहण समारोह में भाग लेंगे और मकाऊ का निरीक्षण करेंगे।

मकाऊ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मकाऊ के कई सौ युवाओं व बच्चों और विभिन्न जगतों के प्रतिनिधियों ने शी चिनफिंग के आगमन का जोरशोर से स्वागत किया। शी चिनफिंग ने साक्षात्कार में कहा कि हर बार मकाऊ आना मेरे लिए बड़ी खुशी की बात है। मैं केंद्रीय सरकार और विभिन्न जातियों की जनता की ओर से मकाऊ के समग्र नागरिकों का हार्दिक अभिवादन करता हूं और शुभकानाएं देता हूं।

उन्होंने कहा कि 25 साल में मकाऊ विशेषता वाले एक देश दो व्यवस्थाओं के अभ्यास को सर्वमान्य सफलता मिली है, जिसने जीवंत शक्ति और विशिष्ट आकर्षण दिखाया है।

उन्होंने कहा कि देश का विकास दिन दोगुनी रात चौगुनी प्रगति कर रहा है ,जो अपरिहार्य है। मकाऊ का विकास मजबूत आधार पर चल रहा है, जिसका उज्ज्वल भविष्य है। यह मकाऊ नागरिकों का गौरव है और समग्र राष्ट्रीय जनता का गौरव भी है। मुझे विश्वास है कि अगर ‘एक देश, दो व्यवस्थाओं’ का लाभ पूरी तरह उठाया जाए और साहस के साथ संघर्ष करें और नवाचार करें तो मकाऊ निश्चित ही अधिक बेहतर भविष्य रचेगा। मकाऊ मातृभूमि की हथेली में एक चमकीला मोती है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)