किसान नेता जगजीत डल्लेवाल से बात करे सरकार : राघव चड्ढा

0
5

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को कहा कि किसान को हम भगवान का दर्जा देते हैं। लेकिन किसानों की मांग को नहीं सुना जा रहा है।

राघव चड्ढा ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी की संसदीय समिति ने प्रदर्शन कर यह मांग की है कि किसान नेता जगजीत डल्लेवाल, जो 24 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं और जिनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है, उनकी मांगों को सुना जाए। सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। हम सरकार से अपील करते हैं कि वह डल्लेवाल से बातचीत करे और उनकी मांगों को पूरा करे, क्योंकि उनकी हालत लगातार गंभीर होती जा रही है।

बता दें कि खनौरी बॉर्डर पर किसान एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 24 द‍िनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनकी तबीयत लगातार खराब होती जा रही है। किसान संगठनों का कहना है कि सरकार को हमसे बातचीत करनी चाहिए। सरकार की ओर से बातचीत नहीं होने की वजह से किसानों में रोष है।

18 दिसंबर को आईएएनएस से बातचीत के दौरान किसान नेता जोगिंदर उगराहां ने कहा था कि अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है, जबकि हम उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं।

किसान नेता जोगिंदर उगराहां ने कहा है कि 101 सदस्यीय जत्थे को दिल्ली जाने से रोका जा रहा है। जो ड्राफ्ट केंद्र ने राज्यों को भेजे हैं, उसको रद्द करवाने की मांग को लेकर 23 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

किसान नेता रुल्दू सिंह मानसा ने कहा है कि शुक्रवार की बैठक में फैसला लिया है कि आंदोलन करने वाली दोनों फोरम के साथ 21 तारीख को बैठक की जाएगी। एसकेएम के 6 नेताओं की कमेटी उनके साथ बैठक करेगी।