‘गेम चेंजर’ के गाने ‘धोप’ में राम चरण, कियारा आडवाणी ने दिखाए जबरदस्‍त डांस मूव्स

0
7

मुंबई, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। राम चरण और कियारा आडवाणी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ के नवीनतम गाने ‘धोप’ में जबरदस्त डांस मूव्स करते दिखाई दिए।

निर्माता दिल राजू के जन्मदिन पर एल्बम के चौथे सिंगल ‘धोप’ का टीजर जारी किया है। टीजर में गाने के सीन और ताजगी भरी ऊर्जा की झलक दिख रही है। थमन, रोशिनी जेकेवी और प्रुध्वी श्रुति रंजनी द्वारा गाए गए और सरस्वती पुत्र राम जोगय्या शास्त्री द्वारा लिखे गए इस गाने में राम और कियारा अपने डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं।

विवेक द्वारा लिखे गए तमिल संस्करण में थमन एस, अदिति शंकर और प्रुध्वी श्रुति रंजनी ने अपनी आवाज दी है, जबकि रकीब आलम द्वारा लिखे गए हिंदी संस्करण में थमन एस., राजा कुमारी और प्रुध्वी श्रुति रंजनी की आवाजें हैं।

‘धोप’ को अमेरिका के टेक्सस प्रांत के डैलस शहर में बहुत उत्साह के साथ लॉन्च किया गया जहां ‘गेम चेंजर’ टीम का सैकड़ों प्रशंसकों ने स्वागत किया। यहां फैंस को राम चरण के साथ बातचीत का अवसर मिला। यह कार्यक्रम एक भव्य समारोह में बदल गया, जिसमें प्रभावशाली स्टार एंट्री, आकर्षक बातचीत और ट्रैक के बारे में रोचक किस्से शामिल थे।

राम चरण ने फिल्म ‘गेम चेंजर’ के लिए निर्देशक शंकर के साथ काम किया है। इस प्रोजेक्ट में राम चरण को दोहरी भूमिका में दिखाया गया है। उनके साथ फिल्म में कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत और समुथिरकानी जैसे स्टार कलाकार शामिल हैं।

‘गेम चेंजर’ मनोरंजक राजनीतिक थ्रिलर बनाने में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध निर्देशक एस. शंकर की वापसी है। इस फिल्म में राम एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाते हैं, जो भ्रष्ट व्यवस्था को चुनौती देता है।

एक मिनट से अधिक के टीजर में यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले एक दृढ़ निश्चयी छात्र से लेकर शक्तिशाली विरोधियों से निपटने के लिए तैयार एक निडर सरकारी अधिकारी तक के उनके सफर को दिखाया गया है।

श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस, दिल राजू प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो के बैनर तले दिल राजू और सिरीश द्वारा निर्मित यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी।