पहला ‘चीन-इथियोपिया फिल्म और टेलीविजन महोत्सव’ अदीस अबाबा में उद्घाटित

0
6

बीजिंग, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। पहला ‘चीन-इथियोपिया फिल्म और टेलीविजन महोत्सव’ शनिवार को इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में उद्घाटित हुआ। इथियोपिया में चीनी राजदूत छन हाई, इथियोपिया सरकार के अधिकारियों, इथियोपिया में कई देशों के राजनयिक दूतों, चीनी वित्त पोषित संस्थानों के प्रतिनिधियों और इथियोपियाई फिल्म और टेलीविजन, मीडिया और शिक्षा जगतों के प्रतिनिधियों सहित 300 से अधिक लोगों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

छन हाई ने अपने भाषण में कहा कि चीन और इथियोपिया दोनों लंबे इतिहास, शानदार संस्कृतियों और सुंदर प्राकृतिक दृश्यों वाली प्राचीन सभ्यताएं हैं।

उन्होंने अपने-अपने देशों के रेडियो और टेलीविजन उद्योगों के विकास के लिए विशाल स्थान और उच्च गुणवत्ता वाले संसाधन प्रदान किए हैं। दोनों देशों के फिल्म और टेलीविजन उद्योगों ने फलदायी विकास परिणाम प्राप्त किए हैं। हाल के वर्षों में, दोनों देशों ने रेडियो, टेलीविजन और ऑडियो के क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग किया है और सकारात्मक प्रगति की है।

इथियोपिया के विदेश मंत्रालय के सार्वजनिक कूटनीति विभाग के निदेशक शिबेरू ने कहा, ‘चीन-इथियोपिया फिल्म और टेलीविजन महोत्सव’ का आयोजन इथियोपिया और चीन के बीच मजबूत और ऐतिहासिक साझेदारी को दर्शाता है। राजनीति, अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचे के निर्माण और संस्कृति समेत क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग लगातार गहन और व्यावहारिक हो रहे हैं।

बताया गया है कि वर्तमान फिल्म और टेलीविजन महोत्सव इथियोपिया में चीनी दूतावास और इथियोपिया सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा सह-आयोजित किया गया है। यह तीन दिनों तक चलेगा और दोनों देशों के 12 उत्कृष्ट फिल्म और टेलीविजन कार्यों को प्रदर्शित करेगा। वहीं, लघु वीडियो निर्माण और प्रचार के विषय पर फिल्म और टेलीविजन सेमिनार आयोजित किया जाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)