मनाली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मनाली के शरण गांव में सोमवार को ‘क्राफ्ट हैंडलूम विलेज’ का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुईं। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किए गए सुंदर और पारंपरिक वस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें शरण गांव की हथकरघा कला की प्रदर्शनी देखने को मिली।
उद्घाटन समारोह में कंगना रनौत के साथ मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गौड़, उपायुक्त तोरुल एस. रवि और अन्य लोग उपस्थित हुए।
कंगना रनौत ने कहा, “यह स्थानीय कारीगरों और बुनकरों के लिए केंद्र सरकार का एक बहुत बड़ा कदम है। हिमाचल सिर्फ अपनी नदियों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए ही नहीं, बल्कि यहां के कारीगरों के लिए भी जाना जाता है। यहां के बने सामान 30 से ज्यादा देशों में भेजे जाते हैं। यह हमारी प्राचीन कला शैली है और यह हर व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए हम प्रयासरत हैं।”
कंगना ने आगे कहा, “हमारे बचपन में घर के बुजुर्ग हाथ से बुनी हुई चीजें पहनते थे, लेकिन, अब यह देखने को नहीं मिलती। आधुनिकता में हम अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं, जिसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। यहां बनने वाली पुलें रेशे से बनी रस्सी से बनाई जाती हैं। आज इनका उत्पादन दिन-ब-दिन कम होता जा रहा है और इसकी मांग भी घट रही है, जो सही नहीं है।”
बता दें, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले का शरण गांव देश के उन 10 चुनिंदा गांवों में शामिल है, जिन्हें “हथकरघा गांव” के रूप में चयनित किया गया है। यह सम्मान शरण गांव को 2020 में प्राप्त हुआ था। इस चयन से न केवल हथकरघा उद्योग को बढ़ावा मिला, बल्कि, यह गांव पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बन चुका है।