जमशेदपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ‘वीर बाल दिवस’ पर ‘बाल पथ संचलन’ का आयोजन किया

0
6

जमशेदपुर, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। ‘वीर बाल दिवस’ के उपलक्ष्य में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने जमशेदपुर में ‘बाल पथ संचलन’ का आयोजन किया। संघ के बाल कार्य विभाग की ओर से किए गए इस आयोजन में बड़ी संख्या में बाल स्वयंसेवक शामिल हुए। इस अवसर पर गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की शहादत का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

स्वयं सेवकों ने कहा कि चार साहिबजादों का बलिदान हमें सत्य और पुरुषार्थ के मार्ग पर बने रहने की प्रेरणा देता है। पथ संचलन का उद्देश्य नई पीढ़ी को त्याग, समर्पण और पुरुषार्थ के लिए प्रेरित करना है।

संघ के कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि इस आयोजन से बच्चों को अपने महान इतिहास से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर संघ के जमशेदपुर महानगर के कार्यवाह रवींद्र नारायण ने कहा कि पथ संचलन में बाल स्वयं सेवकों ने उत्साह के साथ भागीदारी निभाई है।

पथ संचलन काशीडीह दुर्गा मैदान से प्रारंभ हुआ और नगर के कई मार्गों से गुजरा। बाल स्वयं सेवकों ने संघ की अनुशासन परंपरा का प्रदर्शन किया।

खालसा पंथ के इतिहास में गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत श्रद्धा के साथ याद की जाती है। मुगल शासक वजीर खान ने उन पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया था, लेकिन दोनों नहीं माने थे तो उन्हें दीवार में जिंदा चिनवा दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की बलिदान की स्मृति में 9 जनवरी 2022 को घोषणा की थी कि हर वर्ष 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद से इस दिन देश के स्कूलों, कॉलेजों और गुरुद्वारों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

–आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम