मनाली-सोलंग नाला रोड पर 6 किलोमीटर लंबा जाम

0
5

श्रीनगर/मनाली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। मनाली घूमने गए पर्यटकों को उस वक्त घंटों जाम में फंसना पड़ा, जब बर्फबारी के कारण मनाली-सोलंग नाला रोड पर 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मनाली में शुक्रवार को जमकर बर्फबारी हुई। जहां एक तरफ देसी और विदेशी पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। वहीं दूसरी तरफ बर्फबारी की वजह से मनाली-सोलंग नाला रोड पर लंबा जाम लग गया। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली। सोशल मीडिया पर लोगों ने वीडियो शेयर किया। बताया गया कि सड़क पर लगे जाम में करीब एक हजार से ज्यादा गाड़ियां फंस गई। वहीं, मौके पर स्थानीय पुलिस के कर्मचारी पहुंचे और जाम को खुलवाने का प्रयास किया।

बताया गया है कि नया साल मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक मनाली की ओर बढ़ रहे हैं। मनाली, अटल टनल की ओर शुक्रवार शाम के समय से जमकर बर्फबारी हो रही है। जिसकी वजह से कई गाड़ियां फंस गई। पुलिस कर्मियों द्वारा इन्हें यहां से निकाला गया है।

मनाली के अलावा देवभूमि उत्तराखंड में भी शुक्रवार को कई हिस्सों में बारिश हुई। जिससे पारा काफी नीचे चला गया। ठंड की वजह से लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गए। घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी रही। जिससे जाम की समस्या पैदा हुई। देहरादून मौसम विभाग निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, आने वाले दिनों में पारा और गिर सकता है। जिससे इलाके में ठंड बढ़ेगी।

श्रीनगर में बर्फबारी को लेकर भी डीएम बारामुला की ओर से जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। बर्फबारी के कारण तंगमर्ग-गुलमर्ग मार्ग पर फिसलन है। भारी वाहनों पर प्रतिबंध है। हल्के वाहनों को जाने की अनुमति है। पर्यटक अपनी गाड़ी से सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक यात्रा कर सकते हैं। सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।