पटना : बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिले प्रशांत किशोर, रविवार को गांधी मैदान में बुलाई ‘छात्र संसद’ 

0
5

पटना, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरना पर बैठे अभ्यर्थियों से मिलने शनिवार को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पहुंचे। उन्होंने रविवार को गांधी मैदान में ‘छात्र संसद’ आयोजित करने की घोषणा भी की।

धरना पर बैठे छात्रों से मिलने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि यह केवल एक बीपीएससी की परीक्षा का मामला नहीं है। बिहार में होने वाली लगभग हर परीक्षा को गड़बड़ी, भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता है। इसे समाप्त करना आवश्यक है। बिहार की हर परीक्षा, हर छात्र की आवाज है। जब तक इन परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ियों का समाधान नहीं होगा, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि रविवार को गांधी मैदान में महात्मा गांधी मूर्ति के पास ‘छात्र संसद’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें व्यापक चर्चा की जाएगी। इसमें सभी जिलों के छात्र भाग लेंगे। यह आयोजन दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और यहां प्रदर्शन कर रहे सभी छात्र गांधी मैदान पहुंचेंगे। ‘छात्र संसद’ में न केवल अभ्यर्थी, बल्कि उनके अभिभावक और शिक्षा से जुड़े अन्य संस्थाओं के लोग भी आमंत्रित हैं। बिहार में लोकतंत्र है और बिहार लोकतंत्र की जननी है। यहां किसी भी नेता का लाठीतंत्र नहीं चल सकता है। यह आंदोलन छात्रों का है और वही नेतृत्व कर रहे हैं। हम केवल उनके साथ हैं।

13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था। बीपीएससी ने बापू परिसर में आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया और फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया है।

दूसरी तरफ छात्र पूरी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हुए हैं।