बर्ड फ्लू के प्रकोप से अमेरिका में अंडे की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड

0
5

न्यूयॉर्क, 10 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका में पिछले साल की तुलना में पूरे देश में अंडों की कीमतों में भारी उछाल आया है। अंडों की कीमतों में 38 फीसद की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

यूएसए टुडे की और से गुरुवार को प्रकाशि‍त खबर के अनुसार अंडों की कीमतों में प्रत‍ि दर्जन औसतन 3.65 डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।

यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर (यूएसडीए) और एग्रीकल्चरल मार्केटिंग सर्विस (एएमएस) के अनुसार, 3 जनवरी तक न्यूयॉर्क में बड़े अंडों के एक कार्टन का थोक मूल्य बढ़कर 6.06 डॉलर प्रति दर्जन हो गया, जबकि मिडवेस्ट क्षेत्र में कीमतें 5.75 डॉलर और कैलिफ़ोर्निया में 8.97 डॉलर तक पहुंच गईं।

समाचार एजेंसी श‍िन्‍हुआ ने बताया कि कई अन्‍य जगहों पर अंडे पूरे तरह बाजार से गायब दिखें।

रिपोर्ट में कहा गया, “बर्ड फ्लू प्रकोप के प्रकोप को कम होने में कितना समय ल‍गेगा यह कहना अभी थोड़ा मुश्किल हो सकता है।”

देश में अंडों की वर्तमान समस्या का सबसे स्पष्ट कारण पैथोजेनिक एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड फ्लू का प्रकोप है।

यूएसडीए एएमएस ने तीन जनवरी की रिपोर्ट में कहा कि देश भर के रिटेल बाजारों के ग्रॉसरी स्टोर्स में रिकॉर्ड तोड़ कीमतों पर अंडे ब‍िक रहे हैं।

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार 6 जनवरी तक इस वायरस ने जनवरी 2022 से 50 अमेरिकी राज्यों में 130 मिलियन से अधिक पोल्ट्री को प्रभावित किया है।

देश में बड़े पैमाने पर संक्रमित पक्षियों को मारा जा रहा है और कभी-कभी एक ही स्थान पर लाखों की संख्या में पक्षी मारे जा रहे हैं।