बेंगलुरू एफसी क्लीन शीट रखने के इरादे से मोहम्मडन एससी की मेजबानी करेगी

0
6

बेंगलुरू, 10 जनवरी (आईएएनएस)। बेंगलुरू एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में अपनी दसवीं क्लीन शीट रखने के इरादे से शनिवार को शाम 5:00 बजे श्री कांतीरवा स्टेडियम में मोहम्मडन एससी की मेजबानी करेगी।

ब्लूज ने कोलकाता में दोनों टीमों के बीच सीजन के पहले मुकाबले में मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 2-1 से हराया था। लिहाजा, मेजबान टीम लीग डबल करने के इरादे के साथ उतरेगी जबकि मोहम्मडन पिछले पांच मैचों में जीत से अपनी दूरी को समाप्त करना चाहेंगे।

बेंगलुरू एफसी 14 मैचों में आठ जीत, तीन ड्रा और तीन हार से 27 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है। दूसरी ओर, मोहम्मडन एससी 14 मैचों में एक जीत, चार ड्रा और नौ हार से सात अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। जमशेदपुर एफसी से हार के बाद बेंगलुरू एफसी इस मैच में उतरेगी जबकि मोहम्मडन स्पोर्टिंग लगातार दो गोलरहित ड्रा (ओडिशा एफसी और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ) खेलकर उसका सामना करेगी।

ब्लूज की आक्रामकता

अभेद्य कांतीरवा : ब्लूज ने श्री कांतीरवा स्टेडियम को अभेद्य किले में तब्दील कर लिया है, जहां वे अपने पिछले सात घरेलू मैचों (5 जीते, 2 ड्रा) से अपराजित हैं। लेकिन ब्लूज अपने पिछले नौ मैचों में क्लीन शीट नहीं रख पाए हैं और इस दौरान 19 गोल खाए हैं।

आक्रामक ब्लूज: बेंगलुरू एफसी ने इस सीजन में बॉक्स के अंदर से 26 गोल किए हैं, जो संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा हैं।

मोहम्मडन सेट-पीस को लेकर चिंतित

कमजोर डिफेंस: मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने इस सीजन में कॉर्नर किक के जरिये छह गोल खाए हैं, जो लीग में सबसे ज्यादा है।

फ्रैंका का गोल सूखा: मोहम्मडन स्पोर्टिंग के फ्रैंका ने इस सीजन में 32 शॉट लगाए हैं, जो आईएसएल में बिना गोल के सबसे अधिक शॉट हैं।

आमने-सामने

आईएसएल में दोनों टीमों के बीच केवल एक मुकाबला हुआ है, जिसमें बेंगलुरू एफसी ने मोहम्मडन एससी को हराया है।

कोच कॉर्नर

बेंगलुरू एफसी के सहायक कोच रेनेडी सिंह ने अपने खिलाड़ियों को मैच में आगे बढ़कर पर्याप्त गोल अवसर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी मैच में हावी रहें, अधिक मौके बनाएं और गोल करें। हमने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और खिलाड़ी वैसा आत्मविश्वास दोहराएंगे।”

ब्लैक पैंथर्स के रूसी हेड कोच आंद्रेई चेर्निशोव ने कहा कि बेंगलुरू एफसी आईएसएल की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। उन्होंने कहा, “बेंगलुरू एफसी आईएसएल की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। ब्लूज ने अच्छा फुटबॉल खेला है, उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं, जिनमें भारतीय राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ी शामिल हैं।”