पीएम मोदी ने जिन परिस्थितियों में देश का नेतृत्व किया, वह सराहनीय है : सुधांशु त्रिवेदी

0
6

नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के पॉडकास्ट में शामिल हुए। यह पॉडकास्ट शुक्रवार को रिलीज किया गया। इस पॉडकास्ट के रिलीज होने के बाद हो रही आलोचना पर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस प्रकार कठिन परिस्थितियों में देश का नेतृत्व किया है, उसकी सराहना करनी चाहिए।

सुधांशु त्रिवेदी ने आईएएनएस से कहा कि यदि हम पड़ोसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका को देखें तो समझ सकते हैं कि भारत किस प्रकार विकास और कूटनीतिक सफलता की दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति, कूटनीति, और विकास के जटिल मसलों को कुशलतापूर्वक संभाला है, और यह किसी आलोचना से परे है।

त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री की सृजनात्मक क्षमता की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि 2014 के चुनावों में भारत में ऑडियो ब्रिज और 3डी होलोग्राफी का प्रयोग पहली बार प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। यह डिजिटल क्रांति का हिस्सा था, जिससे देश में एक नई दिशा की शुरुआत हुई। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का पॉडकास्ट और ब्रॉडकास्ट के माध्यम से जनता से संवाद स्थापित करना एक अभिनव प्रयोग है। इस तरह के प्रयास प्रधानमंत्री मोदी की सृजनात्मकता को दिखाते हैं।

उन्होंने कहा कि जहां तक आलोचकों की बात है हमें इल्जाम मत दीजिए। पीएम मोदी देश को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।

दिल्ली में आबकारी नीति पर कथित “लीक कैग रिपोर्ट” पर उन्होंने कहा कि स्वघोषित कट्टर ईमानदार केजरीवाल की छवि अब पूरी तरह से तार-तार हो गई है। कैग की रिपोर्ट में “शीश महल” और शराब नीति घोटाले का खुलासा हुआ है।

त्रिवेदी ने कहा कि अब “शीश महल” सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गया है। इस रिपोर्ट ने केजरीवाल की राजनीतिक, नैतिक और कानूनी स्थिति को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है।

त्रिवेदी ने कहा कि पहले नैतिक प्रश्न उठाए गए थे, अब कानूनी सवाल उठ रहे हैं। “कैग की रिपोर्ट” ने यह साबित कर दिया है कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पास अपनी रक्षा करने का कोई रास्ता नहीं बचा है।