मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस) । अभिनेता सनी हिंदुजा ने शॉर्ट फिल्म ‘द ग्रैटीट्यूड लिस्ट’ के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है। यह उनकी पत्नी शिंजिनी रावल के साथ पहली होम प्रोडक्शन फिल्म है। अभिनेता ने बताया कि निर्माता और निर्देशक की भूमिका निभाना उनके लिए बिल्कुल नया अनुभव रहा और फिल्म निर्माण एक बच्चे को पालने जैसा है।
निर्देशक के तौर पर काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए सनी ने कहा, “यह एक ऐसा सपना है जिसे शिंजिनी और मैंने लंबे समय से देखा है। ‘द ग्रैटिट्यूड लिस्ट’ हमारा पहला प्रोडक्शन है और इसे साकार होते देखना अवास्तविक लगता है। अभिनेता के रूप में हम सिनेमा की ओर आकर्षित होते हैं, लेकिन निर्माता और निर्देशक की भूमिका निभाना एक बिल्कुल नया अनुभव रहा है।”
फिल्म की कहानी उनकी पत्नी शिंजिनी रावल ने लिखी है। सनी ने साझा करते हुए कहा, “स्क्रिप्ट शिंजिनी ने खुद तैयार की है। उनकी कहानी कहने की कला इस प्रोजेक्ट का सार है और उनके विजन को जीवन में उतारती है, जिसके लिए साथ मिलकर काम करना शानदार अनुभव रहा।”
शॉर्ट फिल्म का प्रीमियर आज (15 जनवरी) थर्ड आई एशियन फिल्म फेस्टिवल में होगा।
‘द ग्रैटिट्यूड लिस्ट’ का सह-निर्देशन सनी और उनके करीबी दोस्त चंदन आनंद ने किया है। सनी ने कहा, “इस तरह के प्रतिष्ठित फेस्टिवल में हमारी फिल्म का दिखाया जाना सम्मान की बात है। यह ‘द ग्रैटिट्यूड लिस्ट’ को दुनिया के सामने पेश करने के लिए एकदम सही प्लेटफॉर्म लगता है।”
फिल्म मेकिंग प्रोसेस पर सनी ने कहा, “इस फिल्म को बनाने का हर स्टेप सीखने का रहा है। फिल्म निर्माण एक बच्चे को पालने जैसा है, उसे हर कदम बढ़ते हुए देखने जैसा है।”
उन्होंने अपने सह-निर्देशक चंदन आनंद के सहयोग को लेकर कहा, “चंदन का सहयोग अमूल्य था। उनके रचनात्मक नजरिए ने पूरी प्रक्रिया को सहज और आनंददायक बना दिया।”
सनी ने कहा, “यह सिर्फ शुरुआत है। मुझे उम्मीद है कि मैं ऐसी कहानियां बताना जारी रखूंगा जो दिल और आत्मा से जुड़ती हों। इस यात्रा ने नए रास्ते खोले हैं और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि यह कहां तक ले जाती है।”