महाकुंभ 2025 : अब तक 9.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

0
5

महाकुंभ नगर, 21 जनवरी (आईएएनएस)। संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इस बीच, मंगलवार को करीब 43.18 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ नगर की यात्रा की।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रात मंगलवार रात 8 बजे तक करीब 43.18 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया। इसके अलावा 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कल्पवास किया।

गत 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 9.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है। यह आंकड़ा 21 जनवरी मंगलवार रात 8 बजे तक का है।

इससे पहले महाकुंभ में संगम घाट पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास ने औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ गंगा में डुबकी लगाई। इसके अलावा देश के शीर्ष उद्योगपति गौतम अदाणी ने श्रद्धालुओं के लिए चल रहे भंडारे में सेवा की और फिर बड़े हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चन किया।

कुमार विश्वास ने गंगा के महात्म्य पर अपनी कविता से सबको मंत्रमुग्ध करते हुए कहा, “तपस्वी राम के चरणों चढ़ी उपहार तक आई, हमारी मां हमारे लोक के स्वीकार तक आई।”

उन्होंने कहा कि महाकुंभ का यह आयोजन 144 वर्षों के बाद आया दुर्लभ संयोग है, जो भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में प्रेरणा देगा।

उधर, राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए तीन दिन तक पवित्र स्नान और तर्पण करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा, “मेरे नाना, नानी, दादा-दादी यहां नहीं आ सके, इसलिए उनकी ओर से तर्पण कर रही हूं। यह मेरे लिए गर्व और खुशी की बात है।”