भोपाल : 23 जनवरी/ पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 भोपाल में पराक्रम दिवस पर परीक्षा पे चर्चा 2025 के अंतर्गत एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के पहले चरण में प्रतिभागिता करने वाले बच्चों को प्रेरणादायक फिल्म दिखाई गई उसके पश्चात परीक्षा पर चर्चा के अंतर्गत 7 एपीसोड वीडियो के माध्यम से दिखाए गए तथा उन पर आधारित संस्कृति एवं इतिहास के प्रश्नों को पूछा गया । इसमें भोपाल के पूर्व निर्धारित 10 विद्यालयों (केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 2 3 बैरागढ़ एवं बंगरसिया के साथ-साथ जवाहर नवोदय विद्यालय रातीबड़ डीपीएस कोलार रोड कमला नेहरू विद्यालय जवाहर लाल नेहरू विद्यालय सेंट जेवियर विद्यालय भोपाल )के 110 छात्रों ने बढ़-चलकर भाग लिया और 10 प्रतिभागियों ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए।
कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय विद्यालय भोपाल क्षेत्रीय संभाग के उपायुक्त डॉक्टर आर सेंदिल कुमार तथा सहायक आयुक्त श्रीमती निर्मला बुडानिया एवं स्थल प्राचार्य गौरव कुमार द्विवेदी द्वारा बच्चों को आशीर्वचन देकर प्रमाण पत्र, पारितोषिक एवं शील्ड प्रदान की गई।
आयुक्त द्वारा अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उन्हें परीक्षा से घबराने के स्थान पर अच्छी तरह से तैयारी करने और अपनी योग्यता और क्षमता के अनुसार प्रदर्शन करने का मार्गदर्शन देकर एवं आगामी परीक्षाओं हेतु शुभकामनाएँ दी। प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया।
विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शीर्ष स्थान प्राप्त किए।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी:
1. दिविका जोशी (कक्षा 11वीं), पी.एम.श्री केवी-3, भोपाल
2. श्रवण शुक्ला (कक्षा 11वीं), जवाहर नवोदय विद्यालय, भोपाल
3. नंदिता मालवीय (कक्षा 10वीं), कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल
द्वितीय स्थान पर स्थान पाने वाले:
1. वेदांशी दुबे (कक्षा 11वीं), सेंट जेवियर्स
2. रोहित राय (कक्षा 10वीं), पी.एम.श्री केवी-नंबर 3, भोपाल
3. जॉली ग्रेस मिन्ज (कक्षा 11वीं), पी.एम.श्री केवी, बैरागढ़
तृतीय स्थान पर प्रदर्शन करने वाले:
1. भावनेश गोकलानी (कक्षा 11वीं), जवाहरलाल नेहरू
2. आयन वर्मा (कक्षा 10वीं), कमला नेहरू स्कूल
3. ऋषभ कुमार (कक्षा 11वीं), पी.एम.श्री केवी-नंबर 1, भोपाल
4. आयन सिंह (कक्षा 9वीं), डीपीएस
प्रतिभागियों की इस सफलता ने उनके स्कूल और परिवार को गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता आयोजकों ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में स्थल प्राचार्य द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं आने वाली सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता करने हेतु प्रेरित भी किया गया।