लवयापा : सचिन तेंदुलकर और उनकी फैमिली के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे आमिर खान

0
6

मुंबई, 3 फरवरी (आईएएनएस)। जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘लवयापा’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। अभिनेता और जुनैद के पिता आमिर खान अपने दोस्त और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनके परिवार के लिए फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखेंगे।

जानकारी के अनुसार आमिर खान सचिन तेंदुलकर और उनके परिवार के लिए 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार खुशी कपूर-जुनैद खान की फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखेंगे।

‘लवयापा’ देखने के लिए ‘मास्टर ब्लास्टर’ के नाम से मशहूर क्रिकेटर अपने परिवार के साथ शामिल होंगे। हालांकि, स्क्रीनिंग कब रखी जाएगी, इसकी तारीख सामने नहीं आई है।

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने एक फाउंडेशन की स्थापना की, जिसके जरिए वह वंचित लोगों, खासकर बच्चों की मदद करते हैं। सचिन फाउंडेशन के जरिए पत्नी अंजली के साथ जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा, सेहत और खेल को लेकर काम कर रहे हैं।

फाउंडेशन ने हाल ही में अपने पांच साल पूरे किए हैं, जिसे लेकर तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में वह अपनी भावनाएं व्यक्त करते नजर आए थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनका सपना बच्चों के लिए एक बेहतर दुनिया बनाना है।

‘लवयापा’ के बारे में बता दें कि यह एक युवा जोड़े के सफर को दिखाती है, जिनके रिश्ते में तब मुश्किलें आती हैं, जब वे मोबाइल फोन की अदला-बदली करते हैं और एक-दूसरे के बारे में कुछ सच्चाइयों को जान जाते हैं। यह फिल्म तमिल हिट ‘लव टुडे’ की रीमेक है, जिसमें 2022 में प्रदीप रंगनाथन और इवाना ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

आधुनिक रोमांस पर आधारित ‘लवयापा’ जुनैद और खुशी दोनों की दूसरी फिल्म है, जिसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। ‘लवयापा’ का निर्माण फैंटम स्टूडियो ने एजीएस एंटरटेनमेंट के सहयोग से किया गया है। फिल्म में जुनैद और खुशी के साथ राधिका सरथकुमार, सत्यराज, योगी बाबू, एजाज खान, रवीना रवि, अदनान सिद्दीकी और स्वाति वर्मा जैसे सितारे अहम भूमिका में हैं।

फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।