दिल्ली में भाजपा का 27 साल का वनवास खत्म होगा : रवि किशन

0
3

नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रवि किशन ने दावा किया है कि दिल्ली में अगली सरकार भाजपा की बन रही है। भाजपा एक ऐतिहासिक जीत की ओर आगे बढ़ रही है। रवि किशन सोमवार को बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नारायण दत्त शर्मा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे।

रवि किशन ने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश में चुनाव जीता है, वही परिणाम दिल्ली में भी देखने को मिलेंगे। भाजपा का दिल्ली में 27 साल का वनवास खत्म होगा।

आम आदमी पार्टी (आप) पर जुबानी हमला करते हुए रवि किशन ने कहा कि केजरीवाल के झूठ से दिल्ली की जनता परेशान है। शराब घोटाला करके इन्होंने पूर्वांचली युवाओं को शराबी बनाने का काम किया है। कोरोना महामारी में बस में डालकर दिल्ली से बाहर निकाला गया। पूर्वांचली यहां पर एक नर्क वाली जिंदगी जी रहे हैं। लोग बर्बाद हो गए। दिल्ली की जनता ने ठान लिया है कि झूठ-फरेब वाली सरकार से मुक्ति चाहिए। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हर विधानसभा में कमल खिल रहा है।

उन्होंने आम आदमी पार्टी के 8 विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि पीएम मोदी पहले ही कह चुके हैं कि झाड़ू का तिनका-तिनका बिखर गया है। केजरीवाल प्रेस वार्ता कर सिर्फ झूठ बोलते हैं। उन्होंने दिल्ली को बर्बाद करने का काम किया है। यहां पर प्रदूषण इतना ज्यादा है। लोग मर रहे हैं। मैं गोरखपुर से सांसद हूं, वहां रहता हूं, वहां की हवा देखिए, हम लोग स्वर्ग में रहते हैं और दिल्ली की जनता की सांस पर आपातकाल लगा हुआ है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली की जनता करारा जवाब देगी। मैंने दिल्ली की 52 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी। आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं की जमानत जब्त होगी। भाजपा को बहुमत से ज्यादा सीटें आएंगी।