बीएसएफ ने जम्मू में छात्रों के लिए भारत दर्शन यात्रा को दिखाई हरी झंडी

0
6

जम्मू, 3 फरवरी (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट गांवों के 35 छात्रों को भारत दर्शन प्रोग्राम के तहत राजस्थान भेजा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर मुख्यालय में एक समारोह के दौरान किया गया।

इन छात्रों की यात्रा में जयपुर, जोधपुर और राजस्थान के अन्य प्रमुख स्थल शामिल हैं, जहां वे भारत की समृद्ध विरासत और विविध संस्कृति का अनुभव करेंगे। यह यात्रा छात्रों को देश के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थानों से परिचित कराने का एक अवसर प्रदान करेगी।

बीएसएफ के डीआईजी सुखदेव राज ने बताया, ” यात्रा के ल‍िए जम्मू रीजन के 35 बच्चे चुने गए हैं। ये बच्चे पहले जयपुर और फिर चोधपुर जाएंगे। इसके बाद ये दिल्ली में आकर रुकेंगे। यह कुल 8 दिन का प्रोग्राम है। भारत सरकार का हमेशा प्रयास रहा है कि एक-दूसरे राज्य के लोग एक-दूसरे लोगों को जानें, ताकि देश में यूनिटी और डॉयवर्सिटी बनी रहे। इसी के तहत भारत सरकार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इसी कार्यक्रम के तहत बच्चों को दूसरे राज्य भेजा जा रहा है। बहुत सारे बच्चे ऐसे हैं, जो जम्मू से बाहर नहीं गए, ट्रेन में यात्रा नहीं की। उनके लिए यह महत्वपूर्ण अवसर है कि बाहर जाएं, यात्राएं करें। लोगों और देश दुनिया को जानें और फिर लौट कर आएं और यहां लोगों को अपनी यात्रा के बारे में बताएं। जिससे अन्‍य लोगों की भी देश के दूसरे हिस्से को जानने की ललक जागे।”

एक अध्यापक कांता ने बताया, “मैं सांबा जिले से हूं। और बच्चों के साथ जा रही हूं। मैं तहे दिल से सेना का शुक्रिया करती हूं। बॉर्डर एरिया के बच्‍चों पर बहुत खर्च कर रहे हैं। इन लोगों को दिल से सेल्यूट।”

छात्र महिमा चौधरी ने बताया, “मैं इससे पहले कहीं बाहर नहीं गई हूं। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। हम सीमा सुरक्षा बल का बहुत धन्यवाद करते हैं।”