देहरादून, 8 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार एक ‘झूठ का पुलिंदा’ थी और उन्होंने दिल्ली की जनता को कई झूठे वादे कर ठगने का काम किया। दिल्ली की जनता ने अपनी समझदारी का परिचय देते हुए उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
सीएम धामी ने कहा कि दिल्ली चुनाव के परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे अच्छे कामों का नतीजा हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश भर में कई राज्यों में तेजी से विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर जनता भाजपा को लगातार समर्थन दे रही है। आने वाले समय में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जिन सीटों पर जीत हुई है, वह भी समाप्त हो जाएंगी।
“डबल इंजन की सरकार” के संकल्प की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नीति ने राज्य और देश भर में विकास की रफ्तार को तेज किया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में भी डबल इंजन की सरकार बन चुकी है। दिल्ली की जनता ने भी अब डबल इंजन सरकार को समर्थन दिया है।
अरविंद केजरीवाल पर जुबानी हमला बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि उनकी कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर था। वह पिछले 10 वर्षों से दिल्ली की जनता को झूठे वादों और भाषणों से भ्रमित करते रहे, लेकिन उनके वादों का कभी कोई पालन नहीं हुआ। पंजाब में भी उन्होंने महिलाओं को 1,500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया, लेकिन अब तक किसी भी महिला को कोई सहायता नहीं मिली।
पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करके दिखाया है। उन्होंने दिल्ली के सभी कार्यकर्ताओं और जनता को भी इस जीत के लिए बधाई दी और कहा कि दिल्ली की जनता ने अपनी समझदारी का परिचय देते हुए गलत सरकार को बाहर किया है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 सीटों पर और आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को हार का मुंह देखना पड़ा है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल चार हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हार गए। यहां से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश सिंह वर्मा ने जीत हासिल की।