राजसमंद, 28 फरवरी (आईएएनएस)। राजस्थान के राजसमंद जिले में पैसे की तंगी के कारण लंबे समय से कच्चे मकान में जीवन व्यतीत करने के लिए मजबूर गरीब परिवारों के लिए केंद्र सरकार की ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ वरदान साबित हुई है। योजना के लाभार्थियों ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
‘पीएम आवास योजना’ की लाभार्थी सुनीता साहू ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “हर गरीब परिवार का सपना होता है कि वह अपने पक्के मकान में रहे। लेकिन, पैसै की तंगी के कारण वे ऐसा नहीं कर पाते क्योंकि घर बनाने के लिए साहस चाहिए। पीएम आवास योजना हम गरीबों के लिए एक साहस है। पीएम मोदी द्वारा चलाई जा रही इस योजना ने हमें भरोसा दिलाया कि हम कच्चे मकान से निकलकर पक्के मकान में जा सकते हैं।”
उन्होंने बताया कि उनके पास खाली प्लॉट था। उन्होंने कहा, “पीएम आवास योजना के तहत 1.5 लाख रुपये मिले। इन पैसों से हमने अपना पक्का मकान बनाया है। मैं पीएम मोदी का आभार जताना चाहती हूं कि इस योजना से गरीब, मिडिल क्लास परिवार अपना पक्का मकान बनाने का सपना पूरा कर सकता है और कई परिवारों का सपना सच भी हुआ है।”
लाभार्थी गणेशलाल सुथार ने कहा, ” ‘पीएम आवास योजना’ के तहत डेढ़ लाख रुपये मिले। इन पैसों से पक्का मकान बनवाया है। पहले हम लोग कच्चे मकान में रहते थे। काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। पीएम मोदी का आभार जताना चाहता हूं कि उन्होंने हम लोगों के लिए यह योजना शुरू की।”
लाभार्थी शंकरलाल सुथार ने कहा, “मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उनकी योजना की वजह से हम पक्का मकान बनवा पाए। गरीब आदमी के लिए पक्का मकान बनवाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है।”
उल्लेखनीय है कि पीएम आवास योजना का उद्देश्य गरीब परिवार को आवास उपलब्ध करवाना है। इस योजना के लाभार्थी अब कच्चे मकान में नहीं बल्कि पक्के मकान में रहते हैं।