शिमला, 7 मार्च (आईएएनएस)। हिमाचल पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संगठन ने समय पर पेंशन नहीं मिलने को लेकर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है। शुक्रवार को ऊना जिला मुख्यालय के पुराना बस अड्डा परिसर में संगठन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य मुद्दा समय पर पेंशन और मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं होना रहा।
संगठन के जिला अध्यक्ष किशोरी लाल ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण बुजुर्ग पेंशनर्स इलाज नहीं मिलने की वजह से मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अपनी गलती नहीं सुधारी तो सेवानिवृत्त कर्मचारी शिमला की सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे।
हिमाचल पथ परिवहन निगम से रिटायर हो चुके कर्मचारी समय पर पेंशन नहीं मिलने और मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं होने के कारण परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि एचआरटीसी में कई सालों तक सेवाएं देने के बाद रिटायर हुए कर्मचारियों के लिए जीवन-यापन कठिन हो गया है। कभी तो तय तारीख से 15 दिन और कभी 27-28 दिन बाद पेंशन मिलती है।
किशोरी लाल ने बताया कि 2024 में मुख्यमंत्री ने पेंशनर्स के मेडिकल बिलों के लिए 9 करोड़ रुपए जारी करने का वादा किया था, लेकिन अब तक किसी भी पेंशनर के खाते में एक भी रुपया नहीं आया।
उन्होंने सरकार से सवाल किया कि आखिर कौन झूठ बोल रहा है? सरकार के इन झूठे आश्वासनों के कारण कई पेंशनरों का इलाज नहीं हो पा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने रवैया सही नहीं किया तो हिमाचल पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी विरोध-प्रदर्शन करेंगे।