निखिल गोलामारी की ‘चौर्य पाटम’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

0
5

चेन्नई, 11 मार्च (आईएएनएस)। निर्देशक निखिल गोलामारी के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित क्राइम-कॉमेडी फिल्म ‘चौर्य पाटम’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। निर्माताओं ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को फिल्म की रिलीज डेट बताई।

निर्माताओं ने बताया कि फिल्म इस साल 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी, जिसमें अभिनेता इंद्र राम मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्माण त्रिनाधा राव नक्कीना ने नक्कीना नैरेटिव्स के बैनर तले किया है। एनवीएसएस सुरेश फिल्म के सह-निर्माता हैं।

फिल्म का टीजर निर्माताओं ने हाल ही में जारी किया था, जिसमें रोमांच, क्राइम, सस्पेंस के साथ खूब कॉमेडी देखने को मिली। कुल मिलाकर फिल्म को क्राइम और डार्क ह्यूमर का मिश्रण कहा जा सकता है, जो दर्शकों को रोलरकोस्टर अनुभव देने के लिए तैयार है।

यूनिट के करीबी सूत्रों का कहना है कि 18 अप्रैल को रिलीज की तारीख चुनने के पीछे यह विचार था कि इस तारीख तक स्कूल और कॉलेज के छात्रों की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी होंगी और गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी होंगी। यह फिल्म उन दोस्तों के लिए बेस्ट है, जो साथ में हल्का-फुल्का मनोरंजन करना चाहते हैं। रिलीज में लगभग एक महीना बाकी है, ऐसे में टीम फिल्म के प्रचार के लिए जुटी हुई है।

इस फिल्म में पायल राधाकृष्ण, राजीव कनकला समेत अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म की आकर्षक कहानी को सिनेमैटोग्राफर कार्तिक घट्टामनेनी ने लिखा है, जिन्होंने कैमरा वर्क भी संभाला है। फिल्म के गीतों के बोल कल्याण चक्रवर्ती, कृष्ण कंठ और निखिल गोलामारी के साथ अन्य ने लिखे हैं, जबकि डांस को विजय बिन्नी और विजय पोलाकी ने कोरियोग्राफ किया है।