संस्कृति और पर्यटन उद्योग के रूप में बनाया जाएगा : सुन येली

0
10

बीजिंग, 12 मार्च (आईएएनएस)। चीनी संस्कृति और पर्यटन मंत्री सुन येली ने पेइचिंग में 14वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के तीसरे पूर्णाधिवेशन के दौरान मीडिया को बताया कि संस्कृति और पर्यटन उपभोग के विस्तार में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। संस्कृति और पर्यटन उद्योग को स्तंभ वाले उद्योग के रूप में बनाना देश के गुणवत्ता विकास में भारी महत्व रखता है।

सुन के परिचय के अनुसार, वर्ष 2024 में निर्धारित पैमाने के ऊपर वाले संस्कृति व संबंधित उद्यमों की कुल कारोबार आय 140 खरब युआन रही, जो गतवर्ष से 6 प्रतिशत बढ़ी। घरेलू पर्यटकों की कुल संख्या 560 करोड़ थी, जो गत वर्ष से करीब 15 प्रतिशत बढ़ी। घरेलू पर्यटन का खर्च 5 खरब युआन है, जो गत वर्ष से 17 प्रतिशत बढ़ा। बाहर से आए पर्यटकों की कुल संख्या 13 करोड़ 20 लाख है और उनका खर्च करीब 1 खरब अमेरिकी डॉलर है।

सुन ने कहा कि चीन संस्कृति व पर्यटन की योजना बनाने और बुनियादी ढांचे का निर्माण मजबूत करेगा, नए व्यावसायिक मॉडल तैयार करने में तेजी लाएगा और वाणिज्यिक वातावरण निरंतर सुधारेगा।

उन्होंने कहा कि संस्कृति और पर्यटन उद्योग को स्तंभ वाले उद्योग के रूप में बनाने के लिए बहुत काम बाकी है। अगर हम ठोस कदम उठाकर डटे रहेंगे तो यह जरूर ही स्तंभ वाला उद्योग बनेगा और चीनी आधुनिकीकरण के लिए अधिक बड़ा योगदान देगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)