बेंगलुरु, 14 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने तमिलनाडु सरकार और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार, जो केंद्रीय सरकार के खिलाफ लंबे समय से विरोध कर रही है, अब अपने राज्य बजट में रुपये के प्रतीक को हटा रही है। विजयेंद्र ने इसे केंद्र सरकार के खिलाफ साजिश करार दिया।
विजयेंद्र ने कहा, “तमिलनाडु की राजनीति सबको मालूम है। तमिलनाडु सरकार की नीति हमेशा से केंद्र सरकार के खिलाफ रही है, चाहे वह डेलिमिटेशन का मामला हो या फिर रुपये का प्रतीक हटाने का। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया है कि डेलिमिटेशन से न तो तमिलनाडु और न ही दक्षिणी राज्यों पर कोई प्रभाव पड़ेगा, सीटें बढ़ेंगी, घटेंगी नहीं। फिर भी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन इस मुद्दे को राजनीति में बदल रहे हैं।”
विजयेंद्र ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया पर भी निशाना साधते हुए कहा, “सीएम सिद्दारमैया को यह समझना चाहिए कि कांग्रेस ने तमिलनाडु में लूट मचाई है और अब वे कर्नाटक में इस राजनीति को अपना रहे हैं, जो कर्नाटक के लोगों के साथ अन्याय है।” उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्दारमैया सरकार हर मौके पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करती है, जो कर्नाटक के लोगों के हित में नहीं है।
विजयेंद्र ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की तारीफ की, जिन्होंने बजट 2025-26 में जम्मू-कश्मीर को मिली केंद्रीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद किया था। उन्होंने कहा, “उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी और निर्मला सीतारमण को खुले तौर पर सराहा, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री सिद्दारमैया हर मौके पर केंद्र सरकार का विरोध करते हैं, जिससे कर्नाटक के लोग दुखी हैं।”
बीवाई विजयेंद्र ने रान्या राव मामले में भी कहा कि 13 करोड़ रुपये की सोने की जब्ती के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच चल रही है और यह देश का ध्यान आकर्षित कर रहा है। अभी बहुत सारी चीजें हो रही हैं और हमें इंतजार करना चाहिए कि जांच में क्या निकलकर आता है।
विजयेंद्र ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कीमतों में वृद्धि ही वर्तमान सरकार का एकमात्र वादा है। यह सिर्फ एक नाटक है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य के विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए धन नहीं पा रहे हैं और जनता राज्य सरकार से पूरी तरह नाखुश है।
बीवाई विजयेंद्र ने खोप्पल बलात्कार मामले पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “यह मामला सिर्फ कर्नाटक की नाकामी नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी की तुष्टिकरण की राजनीति का परिणाम है।”
उन्होंने इस मामले को शर्मनाक बताते हुए सरकार से मांग की कि इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाए, क्योंकि यह कर्नाटक की छवि को नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा, “विदेशी नागरिक के साथ बलात्कार से राज्य की प्रतिष्ठा को गंभीर खतरा हो सकता है।”