बीजिंग, 14 मार्च (आईएएनएस)। चीन ने ईरानी परमाणु मुद्दे पर चीन की राजधानी पेइचिंग में 14 मार्च की सुबह चीन-रूस-ईरान बैठक का आयोजन किया।
इस बैठक के बाद चीन के उप विदेश मंत्री मा जाओशू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन-रूस-ईरान तीनों पक्षों ने सभी अवैध एकतरफा प्रतिबंधों को समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। संबंधित पक्षों को मौजूदा स्थिति के मूल कारणों को समाप्त करने के लिए प्रयास करना चाहिए। साथ ही उन्हें प्रतिबंध व दबाव डालने और बल प्रयोग की धमकी देने को छोड़ना चाहिए।
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 और इसकी समय-सीमा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने संबंधित पक्षों से स्थिति को तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों से बचने और कूटनीतिक प्रयासों के लिए अनुकूल माहौल तथा परिस्थितियां बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)