अहमदाबाद : कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक पर हिमांशु पटेल बोले- युवाओं, किसानों और महिलाओं पर होगी चर्चा

0
14

अहमदाबाद, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। गुजरात में होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता हिमांशु पटेल ने आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस बैठक में देश के भविष्य, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर चर्चा होगी।

कांग्रेस के प्रवक्ता हिमांशु पटेल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “यह राष्ट्रीय स्तर पर एक पारंपरिक और महत्वपूर्ण वार्षिक बैठक है। कई वर्षों के बाद गुजरात को एक बार फिर इसकी मेजबानी करने का अवसर मिला है। इस बैठक में देश के भविष्य, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर चर्चा होगी। कांग्रेस ने अब तक जो भी वादा किया है, उसे पूरा किया है।”

कांग्रेस प्रवक्ता हिमांशु पटेल ने कहा, “आने वाले समय में आप सिर्फ गुजरात ही नहीं, बल्कि पूरे देश में देखेंगे कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी। अगर आप कांग्रेस के पुराने अधिवेशन पर नजर डालें तो उसमें जो भी चर्चा हुई है, कांग्रेस ने उससे जुड़ा हर एक वादा पूरा किया है।”

बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी 8 और 9 अप्रैल 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी के तट पर अपना अधिवेशन आयोजित करने जा रही है। इसकी थीम ‘न्यायपथ: संकल्प, समर्पण, संघर्ष’ है, जिसमें पार्टी के भविष्य की दिशा तय की जाएगी।

इसमें शामिल होने के लिए सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अहमदाबाद पहुंच गए हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया।

8 अप्रैल 2025 को सरदार वल्लभभाई पटेल मेमोरियल में विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक होगी। 9 अप्रैल को कांग्रेस का अधिवेशन होगा, जिसमें हजारों कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नेता शामिल होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर महात्मा गांधी की 100वीं वर्षगांठ और सरदार पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर इस अधिवेशन का आयोजन हो रहा है। साबरमती के किनारे होने वाले इस अधिवेशन का नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे।