नेशनल हेराल्ड मामले में मनजिंदर सिंह सिरसा बोले, ‘मोदी सरकार में गांधी परिवार को भी देना होगा जवाब’

0
6

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर गांधी परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क पर उतरकर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार है और अब उन्हें भी जवाब देना पड़ेगा।

दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “गांधी परिवार यह समझता है कि इस देश को लूटना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है, इसलिए कोई उनसे हिसाब भी नहीं मांग सकता है। नेशनल हेराल्ड न्यूज पेपर की स्थापना इस देश की आजादी के लिए की गई थी। मगर, गांधी परिवार को उसके शेयर अपने नाम कराने का कौन सा अधिकार है? एक कंपनी बनाई गई और फिर उसके माध्यम से शेयर अपने नाम कराए गए।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं राहुल गांधी और सोनिया गांधी से कहना चाहता हूं कि कांग्रेस के कुछ गुंडे अब सड़कों पर उतरकर गुंडागर्दी कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि ‘हमसे, ईडी, सीबीआई के लोग कैसे सवाल कर सकते हैं? हमारे पास जन्मजात अधिकार है और हम गांधी परिवार से हैं, इसलिए कोई हमसे जवाबदेही नहीं मांग सकता। मैं इतना ही कहूंगा कि देश का कानून गांधी परिवार पर लागू होता है। देश के लोगों ने अपने खून-पसीने की कमाई से जो संस्था बनाई थी, उसे लूटा गया। इसका हिसाब होगा। मैं राहुल गांधी से कहूंगा कि अब वह जमाना नहीं रहा। यह मोदी की सरकार है और अब आपको (गांधी परिवार) जवाब देना पड़ेगा।”

मनजिंदर सिंह सिरसा ने अरविंद केजरीवाल की बेटी की शादी पर कहा, “अरविंद केजरीवाल की बेटी की सगाई एक निजी मामला है। मैं उनके परिवार का सम्मान करता हूं और उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मुझे उम्मीद है कि उनकी बेटी खुश रहेगी और जिस परिवार में वह शामिल हो रही है, उसके सम्मान और गरिमा में इजाफा होगा। हालांकि, कल तक वह (केजरीवाल) कहते थे कि मैं आम आदमी हूं, लेकिन यह उनके परिवार का मामला है।”

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर उन्होंने कहा, “अगले एक हफ्ते के भीतर दिल्ली में प्रदूषण को लेकर हम पूरी रूपरेखा और रोडमैप पेश करेंगे कि कैसे भाजपा सरकार 2025-26 में प्रदूषण से निपटेगी और दिल्ली के लोगों को राहत पहुंचाएगी। इसमें कुछ बिंदुओं पर फोकस किया जाएगा, जिसमें हवा की स्थिति को सुधारना, एक हजार वाटर टैंकर की तैनाती करना शामिल है। इसके अलावा, बाहर से आने वाले वाहनों पर नजर रखी जाएगी और ऐसी पुरानी गाड़ियों को वापस भेजा जाएगा, जिसकी समय सीमा खत्म हो गई है। साथ ही, हाई राइज बिल्डिंगों के ऊपर वॉटर एयरगन लगाना अनिवार्य होगा।”