मुंबई, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स की खराब फॉर्म ने भले ही इस प्रतिष्ठित प्रतिद्वंद्विता की चमक को कुछ हद तक कम कर दिया हो, लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को होने वाला मुकाबला अभी भी काफी अहम है, क्योंकि मुंबई इंडियंस अपने आखिरी पलों में मिली बढ़त को बरकरार रखना चाहेगी और सीजन की शुरुआत में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।
तालिका में सातवें स्थान पर मौजूद हार्दिक पांड्या की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद पर लगातार जीत के साथ अपने अभियान को फिर से शुरू किया है। विस्फोटक एसआरएच लाइन-अप के खिलाफ वानखेड़े की मुश्किल सतह पर उनका प्रदर्शन – खासकर गेंद से – शानदार था, पिच स्पिनरों के लिए अप्रत्याशित टर्न और ग्रिप प्रदान करती थी और तेज गेंदबाजों को कटर की मदद करती थी। हालांकि, एक मजबूत स्पिन दल वाली सीएसके टीम के खिलाफ यही मैच प्लान काम नहीं कर सकता है।
रवींद्र जडेजा और फॉर्म में चल रहे नूर अहमद-जिन्होंने रिवर्स फिक्सचर में एमआई के खिलाफ तीन विकेट लिए-चेन्नई के लिए अहम हथियार होंगे। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ने पहले ही सात मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं और एमआई को बीच के ओवरों में उनसे बेहतर प्रदर्शन करना होगा। सीएसके ने डेवाल्ड ब्रेविस और स्थानीय युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को भी टीम में शामिल किया है, हालांकि उन्हें XI में शामिल करना अनिश्चित है।
सीएसके ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर पांच विकेट की मामूली जीत के साथ अपने चार मैचों की हार का सिलसिला तोड़ा, लेकिन पूरी तरह से वापसी के संकेत अभी भी फीके हैं। हालांकि, वानखेड़े में एमएस धोनी की वापसी एक खास सबप्लॉट जोड़ती है। पिछले सीजन में इसी मैदान पर पूर्व कप्तान की चार गेंदों पर 20 रन की पारी-जिसमें पांड्या की गेंदों पर तीन छक्के शामिल थे-आज भी यादों में ताजा है।
अब वापस कमान संभालते हुए, धोनी पर सीएसके के अभियान को आगे बढ़ाने और डेथ ओवरों में बल्ले से योगदान देने की दोहरी जिम्मेदारी है, साथ ही वह घुटने की समस्या से भी निपट रहे हैं।
इस बीच, मुंबई को रयान रिकलेटन और सूर्यकुमार यादव से एक और प्रभावशाली शुरुआत की उम्मीद होगी, जबकि तिलक वर्मा और विल जैक्स की फिनिशिंग क्षमता निर्णायक साबित हो सकती है। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की अगुआई वाली गेंदबाजी इकाई ने आखिरकार अपनी लय हासिल कर ली है। डेथ ओवरों में बोल्ट की सटीकता और बुमराह की तेज लेंथ सीएसके के शीर्ष और निचले क्रम के खिलाफ महत्वपूर्ण होगी।
एमआई के पास अभी भी मिड-टेबल की लड़ाई में सांस लेने की जगह है, लेकिन कई टीमों के एक साथ होने के कारण, एक चूक महंगी पड़ सकती है। सीएसके के लिए, यह सिर्फ एक बड़ी भिड़ंत नहीं है – यह एक लुप्त होते अभियान में विश्वास को फिर से जगाने का मौका है।
मुकाबला कब खेला जाएगा?: रविवार को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा
मुकाबला कहां खेला जाएगा?: वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा
मुकाबला कहां देखें?: एमआई बनाम सीएसके का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध होगी
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी (विकेटकीपर), सी आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम करेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, डेवाल्ड ब्रेविस, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना।
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह।