जहानाबाद, 26 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के जहानाबाद जिले के टेहटा हॉल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। घटनास्थल से ईयरफोन (हेड फोन) भी बरामद किया गया है, जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि पिता कान में हेड फोन लगाकर पटरी पार कर रहे होंगे और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को जहानाबाद – पटना रेल खंड पर टेहटा हॉल्ट के पास दो शव बरामद किए गए। मृतकों की पहचान श्रवण कुमार और उसके दो वर्षीय पुत्र जैकी कुमार के रूप में की गई है। दोनों बाल बीघा गांव के रहने वाले बताए जाते हैं।
जहानाबाद रेल थाना के प्रभारी डी. एन. यादव ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है। मृतक व्यक्ति कान में ईयरफोन भी लगाए हुए था। लगता है कि ईयरफोन लगाए जाने के कारण ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई पड़ी, जिसके कारण घटना घटी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।