पटना, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार की एकदिवसीय यात्रा के दौरान मिथिलांचल की धरती मधुबनी से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला करने वाले आतंकवादियों को स्पष्ट संदेश दिया। राज्य में सत्तारूढ़ जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार की धरती से आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री का यह बयान “राष्ट्रीय पुरुषार्थ” को दर्शाता है।
नीरज कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिस तरह आतंकवादियों ने बेकसूर लोगों पर हमला किया है, पीएम मोदी ने बिहार की धरती से साफ संदेश दिया कि इस घटना में शामिल आतंकवादियों और साजिशकर्ताओं को ऐसी सजा मिलेगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर राजद ऐसी बयानबाजी कर रहा है और भावना व्यक्त कर रहा है, जिससे लग रहा है कि उसे देश के स्वाभिमान से कोई लेना-देना नहीं है।
जदयू नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दुनिया को दिया। इसके बाद सरकार सर्वदलीय बैठक भी कर रही है। उन्होंने राजद को नसीहत देते हुए कहा कि पहलगाम की घटना पर ऐसी प्रतिक्रिया देना राष्ट्रीय स्वाभिमान के खिलाफ है।
उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में महागठबंधन की बैठक पर तंज कसते हुए कहा, “हम लोगों पर तो राजद नेता तेजस्वी यादव राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन क्या तेजस्वी यादव सदाकत आश्रम में गरुड़ पुराण पढ़ रहे हैं?”
इससे पहले पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम पर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है। जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी।
उन्होंने मंच से ऐलान किया, ”आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, भारत हर आतंकवादी और उसके सरगना की पहचान करेगा, उसे खोजेगा और उसे सजा देगा। हम उन्हें धरती के कोने-कोने तक खदेड़ेंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। आतंकवाद को सजा मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है। मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है। मैं विभिन्न देशों के लोगों और नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जो इस मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े हैं।”