वित्तमंत्री निर्मला पूर्वोत्तर राज्यों में सीमा शुल्क स्टेशनों के लिए इलेक्ट्रॉनिक डेटा इंटरचेंज सुविधा शुरू करेंगी

0
41

नई दिल्ली, 29 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को व्यापार करने में आसानी बढ़ाने और क्षेत्रीय व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए वर्चुअल माध्यम से पूर्वोत्तर राज्यों के भूमि सीमा शुल्क स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक डेटा इंटरचेंज (ईडीआई) सुविधा का उद्घाटन करेंगी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

लॉन्च के बाद केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) वित्तमंत्री की मौजूदगी में सीमा शुल्क विभाग द्वारा जब्त की गई पुरावशेषों को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को सौंपने के लिए एक समारोह आयोजित करेगा।

बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्‍वर, दिल्ली, गुवाहाटी, मुंबई और पुणे सहित देशभर के सात स्थानों पर कुल 101 पुरावशेष एएसआई की विभिन्न क्षेत्रीय इकाइयों को सौंपे जाएंगे।