एक्टर विजय वर्मा ने ‘मर्डर मुबारक’ में अपने किरदार का किया खुलासा

0
40

मुंबई, 29 फरवरी (आईएएनएस)। एक्टर विजय वर्मा ने आगामी फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में अपने किरदार के बारे में खुलासा किया है।

एक्टर ने गुरुवार को नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स इवेंट में मीडिया से बातचीत। इस दौरान बताया कि वह ‘मर्डर मुबारक’ में एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं, जो फ्री में केस लड़ता है।

एक्टर ने मीडिया को बताया, ”यह फिल्म दिल्ली के एक हाई प्रोफाइल क्लब पर आधारित है, जहां संभ्रांत लोग आते हैं। मैं फिल्म में एक वकील की भूमिका निभा रहा हूं, जो निशुल्क आधार पर केस लड़ता है।”

‘मर्डर मुबारक’ में पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, डिंपल कपाड़िया, करिश्मा कपूर, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा और सुहैल नैय्यर भी हैं। यह मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी।